ETV Bharat / state

कोरबा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 9 लोग घायल

गुरुवार को भादा गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएससी ले जाया गया.

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 8:34 AM IST

कान्सेप्ट इमेज

कोरबा: जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भादा गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएससी ले जाया गया. दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसमें से एक को सिम्स रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में 9 घायल

तेज रफ्तार के चलते पलटी पिअकप
बारातियों से भरी पिकअप पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता पटेल पारा से ढोढी पारा रामपुर जा रही थी. इस दौरान भादा गांव के स्कूल के पास मोड़ पर पिकअप अचानक पलट गई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार थी जिस वजह से मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया.

दो की हालत गंभीर
हादसे में 9 लोग घायल हो गए जिनमें दो को गंभीर चोट आई हैं. आनन-फानन में सभी को प्राशमिक उपचार के लिए पाली सीएससी लाया गया. घायलों में एक पांचवीं का छात्र भी शामिल है जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

कोरबा: जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भादा गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएससी ले जाया गया. दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसमें से एक को सिम्स रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में 9 घायल

तेज रफ्तार के चलते पलटी पिअकप
बारातियों से भरी पिकअप पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता पटेल पारा से ढोढी पारा रामपुर जा रही थी. इस दौरान भादा गांव के स्कूल के पास मोड़ पर पिकअप अचानक पलट गई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार थी जिस वजह से मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया.

दो की हालत गंभीर
हादसे में 9 लोग घायल हो गए जिनमें दो को गंभीर चोट आई हैं. आनन-फानन में सभी को प्राशमिक उपचार के लिए पाली सीएससी लाया गया. घायलों में एक पांचवीं का छात्र भी शामिल है जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.

Intro: बाराती गाड़ी पिक अप के पलटने से लगभग 9 लोग घायल होकर पाली सीएससी पहुंचे जिसमें पांचवी क्लास के बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए उसी सिम्स से रेफर किया गया व एक अन्य का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है बाकी व्यक्तियों की नार्मल स्थिति हैBody:*बारातियों से भरी पिकप पलटी नौ लोगों को आई चोट*

पाली ब्लाक के अंतर्गत. ग्राम पंचायत उड़ता पटेल पारा से ढोढी पारा रामपुर जा रहे बारातियों से भरी पिकप ग्राम भादा कछार के स्कूल के पास समीप पहुंचने पर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शीयों ने बताया की पिकप वाहन की रफ्तार बहुत ज़्यादा थी भादा कछार मोड के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते पिकप पलट गई जिसमें ब्रिजेस कँवर 5 वी कक्षा का छात्र था एवं दिनेश को गम्भीर चोट लगी है व रंजीत पटेल, हरीश कुमार, नरेश, कृष्ण प्रसाद, यशपाल, संतोष कुमार, आदि अन्य लोगों का पाली सीएससी में इलाज चल रहा है। जिसमें ब्रिजेसराम को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है बाकी सात अन्य को मामूली चोट लगी है।Conclusion:बाइट सी,एल, रात्रे (बीएमओ) प्राथमिक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली
Last Updated : Apr 19, 2019, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.