कोरबा: जिले के रिहायशी इलाको में लगातार जहरीले सांपों का मिलना बदस्तूर जारी है. ताजा मामला राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के D/1 बंगले का है. जहां सोमवार की दोपहर 2 फीट लंबे जहरीला कोबरा को देखा गया. समय रहते स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
राजस्व मंत्री के बंगले में निकला कोबरा
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से सांपों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेस्क्यू करने के लिए सूचनाएं मिल रही हैं.जिले में शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र बचा हो जहां से जहरीले सांप ना निकले हों. सोमवार की दोपहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सीएसईबी स्थित D/1 बंगले में उस समय अफरा तफरी मच गई.
बंगले पर मंत्री ले रहे थे बैठक
जब यहां सांप को देखा गया. मंत्री अपने सहयोगियों के साथ कुछ बैठक ले रहे थे. तभी बंगले के अन्दर एक सांप दिखाई दिया जो फन फैलाए बैठा था. इसे देखकर बंगले कि सुरक्षा में तैनात पालतू कुत्ते भी लगातार भौंक रहे थे.
मंत्री के पीए ने बुलाई मदद
सांप के रेस्क्यू के लिए राजस्व मंत्री के पीए बलवंत खन्ना ने रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी को फोन किया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने D/1 बंगले से कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर इसे जंगल में सकुशल छोड़ दिया है. इसके बाद बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ ने राहत की सांस ली.