ETV Bharat / state

कोरबा में शुरू हुई RT-PCR जांच, राजस्व मंत्री ने किया वायरोलाॅजी लैब का उद्घाटन - Korba Medical College

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए RT-PCR टेस्ट की सुविधा अब शुरू हो गई है. कोरबा की ये लैब प्रदेश में कोविड के RT-PCR टेस्ट करने वाली 10वीं लैब है.

revenue-minister-inaugurates-virology-lab-for-rtpcr-test-in-korba
कोरबा में शुरू हुई आरटीपीसीआर जांच
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:43 PM IST

कोरबा: कोरोना महामारी के दौर में कोरबा के लिए राहत भरी खबर है. जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए RT-PCR टेस्ट की सुविधा अब शुरू हो गई है. प्रदेश में 4 स्थानों पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी. शेष तीन स्थानों में पहले ही लैब शुरू हो चुकी है. कोरबा जिले में देर से ही सही लेकिन अब RT-PCR टेस्ट की सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद ज्योत्सना महंत की वर्चुअल उपस्थिति में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पूर्व में जिला अस्पताल) परिसर में वायरोलाॅजी लैब का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर सहित डीन, सीएमएचओ और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

कोरोना काल में दिन-रात सेवा दे रही नर्सों से बात करते-करते रो पड़े सीएम भूपेश बघेल

प्रदेश की 10वीं लैब, 7 और बनेगी

वायरोलॉजी लैब के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल रूप से उपस्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरबा की यह लैब प्रदेश में कोविड के RT-PCR टेस्ट करने की 10वीं लैब है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में 7 और ऐसी प्रयोगशालाओं और जांच केंद्रों की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस लैब के कार्यशील हो जाने से अब कोरोना के मरीजों की समय पर जांच हो सकेगी और उसकी रिपोर्ट भी 6 से 8 घंटे में मिल जाएगी. सिंहदेव ने कोरबा में RT-PCR जांच लैब शुरू होने को मिल का पत्थर बताया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से लड़ाई में कोरबा जिला प्रशासन के अब तक किए गये प्रयासों की सराहना की है. इसके लिए हर संभव मदद भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

कोरबा बनेगा सबसे सुरक्षित जिला

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोरबा जिले में आरटीपीसीआर जांच लैब शुरू होने से कोरोना से लड़ाई में बहुत सहायता मिलेगी. उन्होंने कोरबा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विकसित की गई सुविधाओं पर भी संतुष्टि जाहिर की और कहा कि सभी के सहयोग से विकसित हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं से ही आने वाले समय में कोरबा प्रदेश का सबसे सुरक्षित और स्वस्थ जिला बनेगा.

कोरबा में संसाधनों की कमी नहीं

वायरोलाॅजी लैब का शुभारंभ करते हुए राजस्व और आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस जांच केंद्र के शुरू हो जाने से कोरबा ही नहीं बल्कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा जिले के लोगों को भी कोरोना की RT-PCR जांच की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि कोरबा में वायरोलाॅजी लैब शुरू करने की मांग पहली कोरोना लहर से ही की जा रही थी, आज इसकी शुरूआत से जिले वासियों की यह मांग भी पूरी हो गई है.

तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू

राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. लगातार प्रयास करके जिले में कोरोना से जंग के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में की गई है. उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में कोरोना से इलाज की सुविधाएं पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर है. अग्रवाल ने विशेषज्ञों की राय अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी संसाधन तैयार करने की बात कही है.

कोरबा: कोरोना महामारी के दौर में कोरबा के लिए राहत भरी खबर है. जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए RT-PCR टेस्ट की सुविधा अब शुरू हो गई है. प्रदेश में 4 स्थानों पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी. शेष तीन स्थानों में पहले ही लैब शुरू हो चुकी है. कोरबा जिले में देर से ही सही लेकिन अब RT-PCR टेस्ट की सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद ज्योत्सना महंत की वर्चुअल उपस्थिति में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पूर्व में जिला अस्पताल) परिसर में वायरोलाॅजी लैब का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर सहित डीन, सीएमएचओ और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

कोरोना काल में दिन-रात सेवा दे रही नर्सों से बात करते-करते रो पड़े सीएम भूपेश बघेल

प्रदेश की 10वीं लैब, 7 और बनेगी

वायरोलॉजी लैब के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल रूप से उपस्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरबा की यह लैब प्रदेश में कोविड के RT-PCR टेस्ट करने की 10वीं लैब है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में 7 और ऐसी प्रयोगशालाओं और जांच केंद्रों की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस लैब के कार्यशील हो जाने से अब कोरोना के मरीजों की समय पर जांच हो सकेगी और उसकी रिपोर्ट भी 6 से 8 घंटे में मिल जाएगी. सिंहदेव ने कोरबा में RT-PCR जांच लैब शुरू होने को मिल का पत्थर बताया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से लड़ाई में कोरबा जिला प्रशासन के अब तक किए गये प्रयासों की सराहना की है. इसके लिए हर संभव मदद भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

कोरबा बनेगा सबसे सुरक्षित जिला

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोरबा जिले में आरटीपीसीआर जांच लैब शुरू होने से कोरोना से लड़ाई में बहुत सहायता मिलेगी. उन्होंने कोरबा जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विकसित की गई सुविधाओं पर भी संतुष्टि जाहिर की और कहा कि सभी के सहयोग से विकसित हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं से ही आने वाले समय में कोरबा प्रदेश का सबसे सुरक्षित और स्वस्थ जिला बनेगा.

कोरबा में संसाधनों की कमी नहीं

वायरोलाॅजी लैब का शुभारंभ करते हुए राजस्व और आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस जांच केंद्र के शुरू हो जाने से कोरबा ही नहीं बल्कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा जिले के लोगों को भी कोरोना की RT-PCR जांच की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि कोरबा में वायरोलाॅजी लैब शुरू करने की मांग पहली कोरोना लहर से ही की जा रही थी, आज इसकी शुरूआत से जिले वासियों की यह मांग भी पूरी हो गई है.

तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू

राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. लगातार प्रयास करके जिले में कोरोना से जंग के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में की गई है. उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में कोरोना से इलाज की सुविधाएं पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर है. अग्रवाल ने विशेषज्ञों की राय अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी संसाधन तैयार करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.