कोरबा: नगर पालिका परिषद कटघोरा के अधिकारियों पर सड़क किनारों दुकान लगाने वाले छोटे व्यपारी को परोशान करने का आरोप लग रहा है. सड़क किनारे सब्जी-फल के दुकान लगाने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बड़े व्यपारियों को छोड़ छोटे व्यपारियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं.
व्यपारियों का कहना है कि, त्योहारों के करीब आते ही निगम ट्रैफिक और अतिक्रमण को लेकर सतर्क हो जाता है. लिहाजा अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यवसायियों को उनकी जगह से हटाया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर यहीं निगम अमला बड़े-बड़े व्यापारियों के अतिक्रमण को नहीं देख पा रहा है.
पढ़े : नवा रायपुर में बनेगी छत्तीसगढ़ की पहली फूड टेस्टिंग लैब
'हम जाएं तो कहां जाएं'
छोटे व्यपारी बताते हैं, नगर में सब्जी बाजार के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था ही नहीं है, हाट बजार में भी नए व्यापार के लिए जगह नहीं है. एक व्यापारी महिला ने बताया कि, वे छोटे व्यापारी हैं. थोड़ी सी सब्जी और फल बेचकर दो वक्त की रोटी खाते हैं, ऐसे में अगर यहां दुकान नहीं लगाएं तो वे जाएं तो कहां जाएं.
CMO ने झाड़ा पल्ला
Etv भारत की टीम ने जब CMO से इसकी जानकारी मांगी तो गोल-मोल जवाब देते हुए बड़े व्यापारियों पर दिवाली के बाद कार्रवाई की बात कही है. जबकी छोटे व्यापारियों के सवाल पर उसे मुस्कराकर टाल गए.