ETV Bharat / state

बुराई के प्रतीक रावण का हुआ दहन, आतिशबाजी देख मंत्रमुग्ध हुए लोग - Ravana Combustion

कोरबा में अलग- अलग जगहों पर बुराई पर अच्छाई की प्रतीक रावण का दहन (Ravana Combustion) किया गया. इस खास अवसर पर विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी एनके बिजौरा भी लाल मैदान में मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में रावण दहन किया गया. आतिशबाजी देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

कोरबा में रावण दहन
कोरबा में रावण दहन
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 11:43 AM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुराई पर अच्छाई की प्रतीक रावण का दहन (Ravana burning symbol of good over evil) किया गया. लाल मैदान स्थित 105 फीट रावण का दहन किया गया. इसके बाद श्रीराम की वेशभूषा में आए नन्हे बालक ने तीर कमान के जरिए रावण के नाभि पर वार किया. रावण धूं धू कर जल उठा. लाल मैदान का रावण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के कर्मचारियों बनाया जाता है. इस खास अवसर पर विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी एनके बिजौरा भी लाल मैदान में मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में रावण दहन किया गया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ आज, हर उम्र के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता

70 से लेकर 105 फीट तक के रावण जिले भर में: लाल मैदान के अलावा कोरबा जिले के अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन किया गया. अलग-अलग स्थानों पर 70 फीट से लेकर 105 फीट ऊंचाई तक के रावण बनाए गए थे. बालको के रामलीला मैदान में 70 फीट, कोसाबाड़ी के दशहरा मैदान में 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था.

कोरबा में रावण का दहन

उपनगरीय क्षेत्रों में भी रावण दहन: जिला मुख्यालय के अलावा कोरबा जिले के एनटीपीसी, बालको दर्री, दीपका, सहित कटघोरा जैसे उपनगरीय क्षेत्रों में भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था. सभी स्थानों पर रावण का दहन देर रात 10 बजे तक होता रहा.

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुराई पर अच्छाई की प्रतीक रावण का दहन (Ravana burning symbol of good over evil) किया गया. लाल मैदान स्थित 105 फीट रावण का दहन किया गया. इसके बाद श्रीराम की वेशभूषा में आए नन्हे बालक ने तीर कमान के जरिए रावण के नाभि पर वार किया. रावण धूं धू कर जल उठा. लाल मैदान का रावण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के कर्मचारियों बनाया जाता है. इस खास अवसर पर विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी एनके बिजौरा भी लाल मैदान में मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में रावण दहन किया गया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ आज, हर उम्र के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता

70 से लेकर 105 फीट तक के रावण जिले भर में: लाल मैदान के अलावा कोरबा जिले के अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन किया गया. अलग-अलग स्थानों पर 70 फीट से लेकर 105 फीट ऊंचाई तक के रावण बनाए गए थे. बालको के रामलीला मैदान में 70 फीट, कोसाबाड़ी के दशहरा मैदान में 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था.

कोरबा में रावण का दहन

उपनगरीय क्षेत्रों में भी रावण दहन: जिला मुख्यालय के अलावा कोरबा जिले के एनटीपीसी, बालको दर्री, दीपका, सहित कटघोरा जैसे उपनगरीय क्षेत्रों में भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था. सभी स्थानों पर रावण का दहन देर रात 10 बजे तक होता रहा.

Last Updated : Oct 6, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.