कोरबा: कोरबा के पाली तानाखार में इस बार मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं होकर त्रिकोणीय है. बीजेपी ने दल बदल कर आए राम दयाल उईके को टिकट दिया है. गोंगपा के सुप्रीमो तुलेश्वर मरकाम यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए दुलेश्वरी सिदार को मैदान में उतारा है. रामदयाल उईके जब विधायक थे तब प्रदेश के उस समय के मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी. तब रामदयाल उईके मरवाही विधानसभा से बीजेपी के विधायक हुआ करते थे. जोगी के लिए उईके ने सीट छोड़ी और अजीत जोगी वहां से उपचुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इसके बाद उईके को इस निष्ठा का फल मिला. उन्हें कांग्रेस ने पाली तानाखार से लगातार टिकट दिया. वह 3 बार विधायक रहे. कांग्रेस के टिकट पर जीत की हैट्रिक लगाई. उईके ने 2018 में एक बार फिर से पार्टी बदल ली और वापस भाजपा में आ गए. 2018 में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गये. इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर रामदयाल उईके पर भरोसा जताया है. उन्हें पार्टी का टिकट दिया है. राजनीतिक समीकरण और अन्य मुद्दों पर रामदयाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
सवाल : पाली तानाखार में किस तरह के मुद्दे रहेंगे इस बार, जिसे जनता के बीच लेकर जाएंगे?
जवाब : हमारे विधानसभा में विकास ही एकमात्र मुद्दा है. जो कांग्रेस का विधायक था, पिछले 5 साल में उसने एक भी निर्माण कार्य नहीं कराया. कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता अब यह समझ चुकी है. 234 करोड़ का गोबर घोटाला, 2100 करोड़ का शराब घोटाला, खाद घोटाला 5000 करोड़ का हुआ. एक-एक घोटाले की बात जनता तक पहुंच चुकी है. इसलिए यहां की जनता ने महसूस किया है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जो सुविधाएं मिली थी, गरीब कल्याण योजनाएं चली, किसानों, बेरोजगार और मजदूरों को जो काम मिला. कांग्रेस सरकार ने आते ही सारे काम बंद कर दिए. इसलिए उस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने ठाना है कि बीजेपी की जिताना है.
सवाल : पहले आप कांग्रेस के विधायक थे, अब आप भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दल बदलने का नुकसान भी होता है क्या?
जवाब : देखिए पहले हम जो रह चुके, वह हो गया. अब हम मोदी जी के साथ हैं वह देश के 130 करोड़ जनता के लिए जो काम कर रहे हैं. वह अविस्मरणीय है, उनकी योग्यता को देखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा देश भारतीय जनता पार्टी को सरकार में देखना चाहती है. अब तो कांग्रेस का पतन हो रहा है, आने वाले समय में कांग्रेस यहां से साफ हो जाएगी, देश भर में एक सीट भी नहीं बचेगी.
सवाल : आपके विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी ने कहा है कि, असली मुकाबला कांग्रेस और गोंगपा के बीच होगा?
जवाब : देखिए हर नेता कुछ ना कुछ तो कहता ही है. लेकिन मेरे ख्याल से भारतीय जनता पार्टी नंबर एक पर रहेगी और त्रिकोणीय संघर्ष तो है. इसमें कोई दो मत वाली बात नहीं है. मैं यहां से चुनाव जीत रहा हूं.
सवाल : थोड़ा पीछे ले चलते हैं आपको, जोगी जब पहले मुख्यमंत्री बने थे. तब आपने उनके लिए सीट छोड़ी थी, तब और अब में कितना परिवर्तन है. तब से अब तक क्या आप भी काम नहीं कर पाए?
जवाब : हमने जो काम किया है, पाली तानाखर की जनता के लिए, जो विकास के कार्य हमने कराए हैं. वही हमारी उपलब्धि है. उसी के बदौलत हमें आने वाले समय में जीत मिलेगी. हमने जितना हो सके उतना कम किया हमने 90% डेवलपमेंट के काम किए हैं. दो कॉलेज खुलवाए, जटगा में और पाली में एक-एक गांव तक जो पहुंच विहीन गांव थे. वहां सड़कें बनवाई ,बिजली पहुंचाई, हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूल खोले हैं. यह सब करते जनता मुझे देख रही है. इस वर्ष वह बेफिक्र होकर हमें वोट करेंगे.
सवाल : कांग्रेस विधायक रहने के बाद आप पिछली बार भी भाजपा से ही चुनाव लड़े थे, और हार गए थे. इस बार नतीजा क्या रहेगा?
जवाब : उस समय थोड़ा समय का अभाव हो गया था. हमारा चुनाव चिन्ह घर-घर नहीं पहुंच पाया था, जंगल जंगल में बसे गांव के लोगों तक मैं पहुंच नहीं पाया. इसलिए मतदाताओं को थोड़ा सा धोखा हो गया था. लेकिन इस बार मैं पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जा रहा हूं. एक महीने पहले जो भारतीय जनता पार्टी ने मुझे टिकट दिया. उसके लिए मैं हाई कमान का धन्यवाद भी करूंगा. मुझे पर्याप्त समय मिला है. एक-एक घर तक कमल छाप पहुंच चुका है और इस बार मेरी जीत ऐतिहासिक होगी.
सवाल : पहले आप कांग्रेसी विधायक रहे हैं तो पूर्व के अनुभवों का लाभ मिलेगा, कुछ कांग्रेसी भी आपके संपर्क में है क्या? जीत को लेकर आप कितने आश्वस्त हैं?
जवाब : देखिए सब हमारे मतदाता हैं, सब हमारे प्रियजन हैं, मतदाता अपना निर्णय खुद लेता है. कौन अच्छा कौन बुरा वह समझ कर वोट देता है, अब एक अंगूठा छाप मतदाता भी वोट देना जानता है.निश्चित तौर पर पूर्व के कार्यकाल के तो तो मुझे लाभ मिलेगा ही काफी सारे लोग मेरे संपर्क में हैं. मेरा दावा है कि 101% इस बार मुझे चुनाव में जीत मिलेगी. लगभग 30 से 35000 वोट के अंतर से मैं चुनाव जीतूंगा. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.