ETV Bharat / state

Rajiv Gandhi relationship with Korba : 38 साल पहले जहां आए राजीव गांधी, वहीं भूपेश करेंगे भेंट मुलाकात

सीएम भूपेश बघेल राज्य के हर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. कोरबा की एक विधानसभा में उनका दौरा हो चुका है. अब दूसरे विधानसभा कटघोरा की बारी है. भूपेश कटघोरा विधानसभा के गांव रंजना में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे. रंजना वही स्थान है, जहां आज से 38 साल पहले 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी आए थे. इस गांव में अब भी राजीव गांधी की स्मृतियां मौजूद हैं. भूपेश उन्हीं यादों को ताजा करने इस गांव में सभा लगाएंगे.

Rajiv Gandhi relationship with Korba
राजीव गांधी की राह पर सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 6:20 AM IST

कोरबा : कटघोरा के ग्राम रंजना में रहने वाले कुम्हार मकुंदराम के घर 13 जुलाई सन 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पहुंचे थे. तब वह एक खुली कार में सवार होकर आए थे. राजीव गांधी, पत्नी सोनिया के साथ यहां पांच मिनट के लिए रूके थे. उन्होंने कुम्हार से पूछा था कि "अपने व्यवसाय के लिए बैंक से लिए कर्ज के 900 रुपए पूरे मिले भी हैं या नहीं". तब से लेकर आज तक इस गांव के लोगों ने राजीव गांधी की स्मृति सहेजकर रखी हैं.आपको बता दें कि सीएम भूपेश इसी किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे.

Rajiv Gandhi relationship with Korba
13 जुलाई 1985 को आए थे राजीव गांधी

कहां है गांव रंजना : कटघोरा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चैतमा से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित गांव रंजना में क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों से रूबरू होने राजीव गांधी यहां पहुंचे थे. इस बात को अब करीब 38 साल गुजर गए हैं. राजीव तब एक खुली कार में वनांचलों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए रंजना पहुंचे थे. ग्रामीणों की सभा को खुले मंच से संबोधित करते हुए राजीव गांधी ने यहां करीब एक घंटे गुजारे थे. उनके साथ अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, सांसद प्रभात मिश्रा और कलेक्टर प्रशांत मिश्रा समेत अन्य विभागीय अफसर शामिल थे.

ये भी पढ़ें- कोरबा में दो साल बाद मिले पीएम आवास के पैसे अब पूरा होगा घर

भूपेश के दौरे के लिए की गई है तैयारी : प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजना और ग्राम नोनबिर्रा में दौरा प्रस्तावित है. जिसके मद्देनजर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम रंजना और नोनबिर्रा का दौरा कर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने दोनों जगह पर कार्यक्रम की सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. ग्राम रंजना और नोनबिर्रा में विधायक, कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात स्थल, हेलीपैड स्थल, पार्किंग स्थल और आवागमन की व्यवस्था का अवलोकन किया. जरूरी व्यवस्थाओं पर तेजी से काम करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

कोरबा : कटघोरा के ग्राम रंजना में रहने वाले कुम्हार मकुंदराम के घर 13 जुलाई सन 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पहुंचे थे. तब वह एक खुली कार में सवार होकर आए थे. राजीव गांधी, पत्नी सोनिया के साथ यहां पांच मिनट के लिए रूके थे. उन्होंने कुम्हार से पूछा था कि "अपने व्यवसाय के लिए बैंक से लिए कर्ज के 900 रुपए पूरे मिले भी हैं या नहीं". तब से लेकर आज तक इस गांव के लोगों ने राजीव गांधी की स्मृति सहेजकर रखी हैं.आपको बता दें कि सीएम भूपेश इसी किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे.

Rajiv Gandhi relationship with Korba
13 जुलाई 1985 को आए थे राजीव गांधी

कहां है गांव रंजना : कटघोरा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चैतमा से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित गांव रंजना में क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों से रूबरू होने राजीव गांधी यहां पहुंचे थे. इस बात को अब करीब 38 साल गुजर गए हैं. राजीव तब एक खुली कार में वनांचलों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए रंजना पहुंचे थे. ग्रामीणों की सभा को खुले मंच से संबोधित करते हुए राजीव गांधी ने यहां करीब एक घंटे गुजारे थे. उनके साथ अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, सांसद प्रभात मिश्रा और कलेक्टर प्रशांत मिश्रा समेत अन्य विभागीय अफसर शामिल थे.

ये भी पढ़ें- कोरबा में दो साल बाद मिले पीएम आवास के पैसे अब पूरा होगा घर

भूपेश के दौरे के लिए की गई है तैयारी : प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजना और ग्राम नोनबिर्रा में दौरा प्रस्तावित है. जिसके मद्देनजर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम रंजना और नोनबिर्रा का दौरा कर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने दोनों जगह पर कार्यक्रम की सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. ग्राम रंजना और नोनबिर्रा में विधायक, कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात स्थल, हेलीपैड स्थल, पार्किंग स्थल और आवागमन की व्यवस्था का अवलोकन किया. जरूरी व्यवस्थाओं पर तेजी से काम करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Jan 17, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.