कोरबा : कटघोरा के ग्राम रंजना में रहने वाले कुम्हार मकुंदराम के घर 13 जुलाई सन 1985 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पहुंचे थे. तब वह एक खुली कार में सवार होकर आए थे. राजीव गांधी, पत्नी सोनिया के साथ यहां पांच मिनट के लिए रूके थे. उन्होंने कुम्हार से पूछा था कि "अपने व्यवसाय के लिए बैंक से लिए कर्ज के 900 रुपए पूरे मिले भी हैं या नहीं". तब से लेकर आज तक इस गांव के लोगों ने राजीव गांधी की स्मृति सहेजकर रखी हैं.आपको बता दें कि सीएम भूपेश इसी किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे.
कहां है गांव रंजना : कटघोरा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चैतमा से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित गांव रंजना में क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों से रूबरू होने राजीव गांधी यहां पहुंचे थे. इस बात को अब करीब 38 साल गुजर गए हैं. राजीव तब एक खुली कार में वनांचलों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए रंजना पहुंचे थे. ग्रामीणों की सभा को खुले मंच से संबोधित करते हुए राजीव गांधी ने यहां करीब एक घंटे गुजारे थे. उनके साथ अविभाजित मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, सांसद प्रभात मिश्रा और कलेक्टर प्रशांत मिश्रा समेत अन्य विभागीय अफसर शामिल थे.
ये भी पढ़ें- कोरबा में दो साल बाद मिले पीएम आवास के पैसे अब पूरा होगा घर
भूपेश के दौरे के लिए की गई है तैयारी : प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजना और ग्राम नोनबिर्रा में दौरा प्रस्तावित है. जिसके मद्देनजर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम रंजना और नोनबिर्रा का दौरा कर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने दोनों जगह पर कार्यक्रम की सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. ग्राम रंजना और नोनबिर्रा में विधायक, कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात स्थल, हेलीपैड स्थल, पार्किंग स्थल और आवागमन की व्यवस्था का अवलोकन किया. जरूरी व्यवस्थाओं पर तेजी से काम करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.