कोरबा: रेल प्रशासन ने कर्मचारियों और ड्राइवरों को किलोमीटर के आधार पर मिलने वाले भत्ता में कटौती कर दिया है. इससे कोरबा रेलखंड के तकरीबन 400 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.
रेल प्रशासन के इस निर्णय से नाराज रेल कर्मियों ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक से मुलाकात कर भत्ता बढ़ाने की मांग की है. इस मामले में क्षेत्र रेल प्रबंधक ने उचित पहल किए जाने का आश्वासन दिया है.
क्षेत्रीय रेल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
रेल प्रशासन ने रेल कर्मियों को विशेष पैकेज देने के बजाय उनके भत्ते में ही कटौती कर दी है. इससे नाराज रेलकर्मी एसबी पाटले ने बताया कि क्षेत्रीय रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है. पाटले ने यह भी बताया कि 3 माह पहले भी क्षेत्रीय रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बावजूद भी रेल प्रशासन ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है.