कोरबा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. केंद्र सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने से मना कर दिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार को किसानों के हित से कोई सरोकार नहीं है. किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें :2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही किसानों से धान खरीदेगी सरकारः महंत
विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी रहे मौजूद
कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है.धरना प्रदर्शन में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष, उषा तिवारी ने भी हिस्सा लिया.