ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन का काम तेज, गांवों में 40 लाख 15 हजार कनेक्शन, रायगढ़ जिला बना अव्वल - JAL JEEVAN MISSION

जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 40 लाख 15 हजार से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन मिला है.जिसमें रायगढ़ अव्वल है.

Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचा पानी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:33 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है.प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 50 लाख 03 हजार 730 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है. जिसके तहत वर्तमान में 40 लाख 15 हजार 635 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

घरों के साथ अन्य जगहों पर भी नल जल योजना कनेक्शन : इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 926 स्कूलों, 41 हजार 665 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला सर्वाधिक 2 लाख 504 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में सबसे आगे है.इसी तरह जिला महासमुंद 1 लाख 98 हजार 12, जांजगीर-चांपा जिले में 1 लाख 85 हजार 283 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

जल जीवन मिशन के तहत अब तक

  • बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 81 हजार 420
  • बिलासपुर जिले में 1 लाख 80 हजार 760
  • रायपुर जिला 1 लाख 79 हजार 390
  • कबीरधाम 1 लाख 65 हजार 717
  • धमतरी जिले में 1 लाख 53 हजार 150
  • बालोद में 01 लाख 52 हजार 264
  • बेमेतरा जिले में 1 लाख 50 हजार 578
  • मुंगेली में 1 लाख 48 हजार 563
  • जशपुर में 1 लाख 44 हजार 163
  • कोरबा में 1 लाख 43 हजार 867
  • बस्तर में 1 लाख 43 हजार 514
  • बलरामपुर में 1 लाख 41 हजार 808
  • राजनांदगांव जिला 1 लाख 39 हजार 623
  • दुर्ग 1 लाख 37 हजार 872
  • सक्ती में 1 लाख 34 हजार 835
  • गरियाबंद 1 लाख 34 हजार 530
  • सरगुजा जिले के 1 लाख 29 हजार 662
  • सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 1 लाख 24 हजार 017
  • सूरजपुर में 1 लाख 15 हजार 072
  • कांकेर 1 लाख 12 हजार 312
  • कोंडागांव में 1 लाख 01 हजार 963
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 187
  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 62 हजार 635
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 60 हजार 379
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 47 हजार 113
  • सुकमा में 46 हजार 477
  • दंतेवाड़ा में 39 हजार 557
  • कोरिया में 37 हजार 777
  • बीजापुर 32 हजार 562
  • नारायणपुर जिले में 21 हजार 936 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

सरकार कर रही योजना की मॉनिटरिंग : साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. कैसर अब्दुलहक और जल जीवन मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वेर भूरे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

सीएम साय और मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में तेजी से कार्य : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है.

जल जीवन मिशन का काम पूरा,लेकिन ग्रामीणों का सपना अधूरा, अब तक नहीं पहुंचा घरों तक पानी

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप, टंकी में सीपेज आने के बावजूद किया ठेकेदार को भुगतान

बालोद के इस गांव में पानी की समस्या, जल जीवन का काम अधूरा, ठेकेदार नहीं उठाता फोन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है.प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 50 लाख 03 हजार 730 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है. जिसके तहत वर्तमान में 40 लाख 15 हजार 635 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

घरों के साथ अन्य जगहों पर भी नल जल योजना कनेक्शन : इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 926 स्कूलों, 41 हजार 665 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला सर्वाधिक 2 लाख 504 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में सबसे आगे है.इसी तरह जिला महासमुंद 1 लाख 98 हजार 12, जांजगीर-चांपा जिले में 1 लाख 85 हजार 283 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

जल जीवन मिशन के तहत अब तक

  • बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 81 हजार 420
  • बिलासपुर जिले में 1 लाख 80 हजार 760
  • रायपुर जिला 1 लाख 79 हजार 390
  • कबीरधाम 1 लाख 65 हजार 717
  • धमतरी जिले में 1 लाख 53 हजार 150
  • बालोद में 01 लाख 52 हजार 264
  • बेमेतरा जिले में 1 लाख 50 हजार 578
  • मुंगेली में 1 लाख 48 हजार 563
  • जशपुर में 1 लाख 44 हजार 163
  • कोरबा में 1 लाख 43 हजार 867
  • बस्तर में 1 लाख 43 हजार 514
  • बलरामपुर में 1 लाख 41 हजार 808
  • राजनांदगांव जिला 1 लाख 39 हजार 623
  • दुर्ग 1 लाख 37 हजार 872
  • सक्ती में 1 लाख 34 हजार 835
  • गरियाबंद 1 लाख 34 हजार 530
  • सरगुजा जिले के 1 लाख 29 हजार 662
  • सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 1 लाख 24 हजार 017
  • सूरजपुर में 1 लाख 15 हजार 072
  • कांकेर 1 लाख 12 हजार 312
  • कोंडागांव में 1 लाख 01 हजार 963
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 187
  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 62 हजार 635
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 60 हजार 379
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 47 हजार 113
  • सुकमा में 46 हजार 477
  • दंतेवाड़ा में 39 हजार 557
  • कोरिया में 37 हजार 777
  • बीजापुर 32 हजार 562
  • नारायणपुर जिले में 21 हजार 936 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

सरकार कर रही योजना की मॉनिटरिंग : साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. कैसर अब्दुलहक और जल जीवन मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वेर भूरे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

सीएम साय और मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में तेजी से कार्य : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है.

जल जीवन मिशन का काम पूरा,लेकिन ग्रामीणों का सपना अधूरा, अब तक नहीं पहुंचा घरों तक पानी

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप, टंकी में सीपेज आने के बावजूद किया ठेकेदार को भुगतान

बालोद के इस गांव में पानी की समस्या, जल जीवन का काम अधूरा, ठेकेदार नहीं उठाता फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.