कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पिपरिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
विधायक और अधिकारी रहे मौजूद
जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में लोगों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेटा, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत पोंडी के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को जाना. शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई.
ग्रामीणों ने दिए 85 आवेदन
शिविर में 85 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जहां कुछ आवेदनों का निराकरण तुरंत कर दिया गया. वहीं कुछ आवेदनों का समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग द्वारा समस्या का निराकरण करने को निर्देशित किया गया है. जन समस्या निवारण शिविर में सबसे पहले छोटे बच्चों का अन्न प्रासन्न संस्कार कराया गया. शिविर में आसपास के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पंहुचे थे.