कोरबा/रामपुर: कोरबा के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में अब सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कई सब्जियों के दाम 8 से 10 गुना तक बढ़ने से अब सब्जियां थाली से धीरे-धीरे गायब होती नजर आ रही है. साथ ही लोगों का रसोई का बजट भी बिगड़ गया है. लॉकडाउन और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से अभी लोग उबरे भी नहीं है कि अब सब्जियों के भाव ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. सब्जियों के दाम इस कदर बढ़े है कि लोगों के महीने का बजट बिगड़ गया है.
लॉकडाउन में 10 रुपए किलो तक बिका टमाटर 80 से 100 रुपए किलो के बीच बिक रहा है. टमाटर के भाव में 8 से 10 गुना तक हुई वृद्धि से लोग इसका उपयोग कम करने लगे हैं. मिर्ची, धनिया सहित अन्य सब्जियों के दाम भी 4 से 5 गुना तक बढ़ गए हैं.लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की समस्या की वजह से टमाटर, हरा धनिया, भिंडी, करेला, आलू, प्याज, बैंगन सहित अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रहे है.
पढ़ें-SPECIAL: थाली हुई महंगी, सब्जियों के दाम छू रहे आसमान
महिलाएं बोली बिगड़ गया रसोई का बजट
महिलाओं का कहना है कि घर में राशन के लिए बजट बना रखा है. जिसमें सब्जी के लिए भी अलग बजट रहता है. लेकिन इन दिनों सब्जियों के दाम ज्यादा होने से पूरे घर का बजट बिगड़ा हुआ है. सब्जियां अब सोच समझकर खरीदी जा रही हैं. रोजी मजदूरी करने वाली महिलाओं का कहना है कि हम दिन में 100 रुपए कमाते हैं, अगर हम 1 किलो टमाटर ले लेंगे तो घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा. इसलिए हम गरीब लोगों के लिए टमाटर खरीदना एक सपना जैसा हो गया है.