ETV Bharat / state

कोरबाः धर्म की आड़ में नौकरी दिलाने का झांसा और 8 लाख की ठगी - Preacher cheated for get a job in Korba

कोरबा में एक धर्म प्रचारक पर युवतियों को सराकरी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है. आरोपी बाबा को बालको पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है.

Fraud accused arrested
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:39 AM IST

कोरबाः लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी बाबा को बालको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित सिंह एक धर्म प्रचारक है और एक साल पहले कानपुर से बालको क्षेत्र में आया था. आरोपी अंकित ने बालको क्षेत्र में युवतियों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 8 लाख रुपये की ठगी की है.

आरोपी पर फुलेश्वरी टंडन से 1 लाख 65 हजार रुपये, पीड़िता पायल से 3 लाख 27 हजार रुपये, शरद और ऋतु से 3 लाख रुपये और प्रिया जाना से 10 हजार रुपये की ठगी का आरोप है. पीड़ित युवतियों ने नौकरी नहीं मिलने पर आरोपी के खिलाफ बालको थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

विदेश से जुड़े तार
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह की तलाश शुरू की, इस दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जिसमें आरोपी की मंगेतर बर्मा की रहने वाली बताई जा रही है. ठगी में उसका भी नाम सामने आया है.

देश के कई राज्यों में ठगी
आरोपी ने बालको क्षेत्र के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ और देश के अन्य राज्यों में भी ठगी करता था. अंकित सिंह पर लोगों को धार्मिक सम्मेलन में बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन भी कराने का आरोप है. आरोपी का जब किसी परिवार के साथ अच्छे संबंध हो जाता था, तब लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे पैसे लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था.

कोरबाः लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी बाबा को बालको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित सिंह एक धर्म प्रचारक है और एक साल पहले कानपुर से बालको क्षेत्र में आया था. आरोपी अंकित ने बालको क्षेत्र में युवतियों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 8 लाख रुपये की ठगी की है.

आरोपी पर फुलेश्वरी टंडन से 1 लाख 65 हजार रुपये, पीड़िता पायल से 3 लाख 27 हजार रुपये, शरद और ऋतु से 3 लाख रुपये और प्रिया जाना से 10 हजार रुपये की ठगी का आरोप है. पीड़ित युवतियों ने नौकरी नहीं मिलने पर आरोपी के खिलाफ बालको थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

विदेश से जुड़े तार
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह की तलाश शुरू की, इस दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जिसमें आरोपी की मंगेतर बर्मा की रहने वाली बताई जा रही है. ठगी में उसका भी नाम सामने आया है.

देश के कई राज्यों में ठगी
आरोपी ने बालको क्षेत्र के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ और देश के अन्य राज्यों में भी ठगी करता था. अंकित सिंह पर लोगों को धार्मिक सम्मेलन में बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन भी कराने का आरोप है. आरोपी का जब किसी परिवार के साथ अच्छे संबंध हो जाता था, तब लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे पैसे लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था.

Intro:कोरबा धर्म की आड़ में लोगों से मधुर संबंध बनाकर ठगी करने वाले पास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को जिले की पुलिस टीम ने यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया है। जिसने बाल्को थाना क्षेत्र में अलग-अलग लोगों से नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की है।Body:ठगी के आरोपी पास्टर अंकित सिंह ने दूसरे राज्यों में सरकारी विभाग व बैंकों में नौकरी लगाने का झांसा देकर फुलेश्वरी टंडन से 1 लाख 65 हजार, पायल से 3 लाख 27 हजार शरद व ऋतु से 3 लाख और प्रिया जाना से 10 हजार रुपये ठग लिए थे। पैसे देने के बावजूद नौकरी नहीं लगने पर युवतियों ने पास्टर से जब अपने रुपए वापस मांगे तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। अक्टूबर में फुलेश्वरी ने मामले की रिपोर्ट बालको थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पायल ने भी केस दर्ज कराया।Conclusion:केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब आरोपी पास्टर की तलाश शुरू की तब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी की मंगेतर बर्मा की रहने वाली है। इसलिए तार बर्मा से भी जुड़े हुए हैं।
पुलिस की मानें तो आरोपी ना सिर्फ बालकों क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ व देश के अन्य राज्यों में भी ठगी करता रहा है। मसीही समाज के लोगों को सम्मेलनों में बुलाकर धर्म परिवर्तन व अन्य तरह के कार्य इसके द्वारा कराए गए।
जब परिवार से मधुर संबंध कायम हो जाते तब वह लोगों को नौकरी दिलवाने का झांसा देता और पैसों की डिमांड करता। लोग उसके झांसे में आकर उसे पैसे दे दिया करते थे। इसी तरह उसने कई लोगों को चूना लगाया है।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तब उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने कई लोगों से पैसों की ठगी की है।

बाइट।
रामगोपाल करियारे, डीएसपी, मुख्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.