कोरबा: पार्षद पद के चुनाव के लिए एक महिला ने पाई-पाई जोड़कर नामांकन पत्र खरीदा है. महिला के पास चुनाव लड़ने के लिए और नामांकन पत्र खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. उसने लोगों से चंदा लेकर ढाई हजार रुपये के सिक्के जुटाए और कलेक्ट्रेट पहुंची. महिला का नाम पूजा है. वो किसी भी हाल में चुनाव लड़ना चाहती है, इसलिए उसने लोगों से चंदा लेकर नामांकन पत्र खरीदा है.
पूजा ने बताया कि 'पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. इसलिए अटल आवास में रहने वाले अन्य गरीबों ने 1, 2 और 5 रुपए का चंदा देकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे दिए हैं.