कोरबा: कर्ज चुकाने से बचने के लिए कोरबा में एक युवक ने ऐसी चाल चली जिससे वह खुद पुलिस के शिकंजे में आ पहुंचा है. यहां व्यापारी अमित पटेल ने उधार चुकाने से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी. उसने दो दिन पहले डायल 112 के माध्यम से यह जानकारी दी कि उसके साथ रात 9 बजे लूट की घटना हो गई है. बाइक सवार बदमाश युवकों ने उसकी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपये लूट लिए हैं और फरार हो गए हैं.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच तेज की और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच तेज की. घटना का जब रिक्रिएशन करवाया गया तो प्रार्थी की बातों में कई विरोधाभास दिखा. पुलिस ने पाया की प्रार्थी बार-बार अपनी बातें बदल रहा है. जिससे शंका पैदा हुई. बाद में पुलिस ने जब और कड़ाई से पूछताछ की तब कारोबारी टूट गया और उसने पूरा सच बताया कि 'उधार में लिए गए पैसे वापस लौटाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी'. मामले का खुलासा होने के बाद प्रार्थी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है.