कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़े हैं.जिसके कारण सरकार और प्रशासन ने एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू किया है. वहीं जिले के हॉटस्पॉट रहे कटघोरा में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नजर आया. नगर पालिका और राजस्व अमले ने बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की.
पढ़ें- जगदलपुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स पाई गई कोरोना पॉजिटिव
कोरबा जिला कलेक्टर ने 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन किए जाने का एलान किया था. आदेश के मुताबिक जिले के पांच नगरीय निकाय और 3 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा.
प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर जमकर हुई कार्रवाई
कटघोरा में भी बुधवार से लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही यहां पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नजर आई. सुबह से ही नगरपालिका और राजस्व अमले की टीम चौक-चौराहों पर खड़ी दिखी. लगातार उन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई हुई जो कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे थे.
पुलिस कई दुकान पर दी दबीश
इसी तरह कटघोरा अनुभाग की बात करें तो तहसीलदार, नायब तहसीलदार सरीखे अफसरों ने औचक रूप से कई दुकानों पर दबिश देते हुए जुर्माने की कार्रवाई भी की है. वहीं पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के पसान की तो यहां भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस का पहरा चप्पे-चप्पे पर था. बेवजह घूमने वालों को समझाइश दी गई जबकि मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माने की कार्रवाई झेलनी पड़ी.