कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम दो युवतियों का दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था. इसमें से एक युवती अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गई. लड़की ने अपहरण की जानकारी पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन और डंपिंग यार्ड के आस-पास देर रात तक लड़की और अपहरणकर्ताओं की तलाश करती रहे, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.
सुराग ढूंढने में लगी पुलिस
अपहृत लड़की और अपहरणकर्ताओं का 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 365, 334 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस की पांच टीम अपहृत लड़की और अपहरणकर्ताओं का सुराग ढूंढने में लगी है.