कोरबा: पुलिस लाइन कोरबा में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस परिवार के लोगों ने जमकर होली खेली. इस मौके पर एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी.
इसके साथ-साथ कोरबा के कोतवाली थाना परिसर, मानिकपुर चौकी और रामपुर चौकी परिसर में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी होली खेलते हुए डीजे के धुन पर जमकर थिरके.
कोरोना से सतर्कता
वहीं कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने किया बताया कि विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए भीड़-भाड़ से बचने के लिए इस बार पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं किया गया. अपने-अपने थाना चौकियों में पुलिसकर्मी होली मना रहे हैं.
बता दें कि, होली के त्योहार पर शहर की कानून-व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे. इसी वजह से पुलिसकार्मियों ने बुधवार को होली खेली.