कोरबा: कटघोरा के पूछापारा में बीते दिनों हुई एक चोरी के मामले में कटघोरा पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 30 हजार रुपये नकद और जेवरात बरामद किए हैं.
लगभग 60 हजार की चोरी
पुलिस को कटघोरा के पूछापारा में 11 और 12 मई की दरमियानी रात हुई चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता मिली है. प्रार्थी सरोजिनी साहू ने कटघोरा थाना में लगभग 60 हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने चोरी किए गए नकद 35 हजार में से 5 हजार रुपए खर्च करने की बात कही.
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोना-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद बरामद किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.