कोरबा: पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाते-सुलझाते एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक दिया. पुलिस शहर के एक गैरेज में हुई चोरी की तफ्तीश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे चोर मिले, जो ATM काटकर पैसे चुराने की तैयारी में लगे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि वारदात में एक लड़की भी शामिल है, जो फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.
जानिए कहां पुलिस वाले अपनी गाड़ियों को रखते हैं चेन से बांधकर
इस तरह पकड़े गए चोर
पुलिस ने बताया कि टीपी नगर में दिलीप राणा के बॉडी गैरेज से 27-28 फरवरी की रात चोरी हुई थी. शातिर बदमाशों ने ताला तोड़कर ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस पाइप, कटिंग टार्च, रेग्यूलेटर, मीटर घड़ी और सिलेंडर की चाबी चोरी की थी. गैरेज मालिक दिलीप की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी. इसी बीच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
जशपुर: घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कार से कई सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि चोर कार से वारदात को अंजाम दिए थे. बुधवारी निवासी एक व्यक्ति से कार को आरोपी शादी में जाने के लिए लेकर गए थे. कार को बुधवारी गांधी चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. कार में मौजूद संजय पटेल और उसका ममेरा भाई अजय पटेल को हिरासत में लिया गया. कार की तलाशी में गैरेज से चोरी हुए सामानों के अलावा दस्ताना, पेचकस, सलाईरिंज, टी पाना, लोहे का रॉड, घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुआ.
यू ट्यूब से सीखा एटीएम काटना
आरोपी संजय ने बताया कि 15-20 दिन पहले वह यू-ट्यूब से ATM को गैस कटर से काटना सीखा. चोरी करने के लिए लगातार वीडियो देख रहा था. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बलगी गांव में ATM से चोरी की साजिश रच रहे थे. इस योजना में मुख्य आरोपी की प्रेमिका भी शामिल थी. तीनों ने समय बदल-बदल कर एटीएम मशीन की रेकी की. गैरेज से चोरी किए सामानों की मदद से 1 मार्च की रात को एटीएम काटने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने सारा खेल बिगाड़ दिया.