ETV Bharat / state

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - कोरबा

महिला बैंककर्मी से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर झारखंड के युवक ने 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:58 PM IST

कोरबा : निजी बैंक की महिला अफसर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ने अफसर से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. अक्सर बैंक प्रबंधन के लोग ऑनलाइन ठगी से बचने के ढेरों निर्देश जनता को देते है. लेकिन यहां बैंककर्मी खुद को ठगी का शिकार होने नहीं बचा पाई. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

मामला अगस्त 2008 से फरवरी 2019 के बीच का है. महिला के मोबाइल में सोशल मीडिया के जरिए संतोष मिंज का फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. महिला ने बिना सोचे समझे रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. संतोष ने जान पहचान बढ़ाकर मैनेजर को भरोसे में ले लिया.

दोहरा मुनाफा का दिया लालच

आरोपी ने मैनेजर को जमीन की खरीदी-बिक्री में रकम लगाने पर दोहरा मुनाफा होने की बात कही. मैनेजर ने झांसे में आकर किस्त दर किस्त 18 लाख 40 हजार रुपए संतोष के खाते में जमा करा दिए. रकम हाथ में आते ही संतोष का मोबाइल बंद हो गया. अपने ठगे जाने का एहसास होते ही महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें :अवैध शराब और डीजल का कारोबारी गिरफ्तार, किराने की आड़ में चला रहा था कारोबार

झारखंड से गिरफ्तार हुआ आरोपी

जांच के दौरान युवक की पहचान होने पर पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना की गई. इस टीम में लोहरदगा जिले के रहमत नगर निवासी नसीम अंसारी नाम के युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपी ने ठगी करना स्वीकार कर लिया.

कोरबा : निजी बैंक की महिला अफसर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ने अफसर से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. अक्सर बैंक प्रबंधन के लोग ऑनलाइन ठगी से बचने के ढेरों निर्देश जनता को देते है. लेकिन यहां बैंककर्मी खुद को ठगी का शिकार होने नहीं बचा पाई. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

मामला अगस्त 2008 से फरवरी 2019 के बीच का है. महिला के मोबाइल में सोशल मीडिया के जरिए संतोष मिंज का फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. महिला ने बिना सोचे समझे रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. संतोष ने जान पहचान बढ़ाकर मैनेजर को भरोसे में ले लिया.

दोहरा मुनाफा का दिया लालच

आरोपी ने मैनेजर को जमीन की खरीदी-बिक्री में रकम लगाने पर दोहरा मुनाफा होने की बात कही. मैनेजर ने झांसे में आकर किस्त दर किस्त 18 लाख 40 हजार रुपए संतोष के खाते में जमा करा दिए. रकम हाथ में आते ही संतोष का मोबाइल बंद हो गया. अपने ठगे जाने का एहसास होते ही महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें :अवैध शराब और डीजल का कारोबारी गिरफ्तार, किराने की आड़ में चला रहा था कारोबार

झारखंड से गिरफ्तार हुआ आरोपी

जांच के दौरान युवक की पहचान होने पर पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना की गई. इस टीम में लोहरदगा जिले के रहमत नगर निवासी नसीम अंसारी नाम के युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपी ने ठगी करना स्वीकार कर लिया.

Intro:कोरबा। शहर के एक निजी बैंक की महिला अफसर से फेसबुक पर दोस्ती करके ठग ने 18 लाख रुपये ठग लिए। अक्सर बैंक प्रबंधन लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए ढेरों नियम बताते हैं, लेकिन इस बार बैंककर्मी भी खुद को ठगे जाने से नहीं बचा पाई।
झारखंड के एक ठग ने पहले तो महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर जमीन खरीदी बिक्री में रकम निवेश किए जाने पर दोगुने से अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया।
अफसर की चाल नहीं समझ पाई और उसके कहे मुताबिक बैंक खाते में 18 लाख 40 हजार डाल दिए। Body: इसके बाद जब महिला अफसर को यह समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो चुकी है। तब उसने पुलिस से इसकी शिकायत की और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई है।
घटना अगस्त 2008 से फरवरी 2019 के बीच घटित हुई सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत निजी बैंक में एक महिला मैनेजर के पद पर पदस्थ है Conclusion:उनके मोबाइल पर फेसबुक में संतोष मिंज नामक युवक का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। महिला ने बिना सोचे समझे अनजान व्यक्ति के रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। संतोष ने फेसबुक मैसेंजर की मदद से जान पहचान बढ़ाकर मैनेजर को भरोसे में ले लिया उसके बाद उसने मैनेजर को जमीन की खरीदी बिक्री में रकम लगाने पर दोहरा मुनाफा होने का झांसा दिया मैनेजर ने उसके झांसे में आकर किस्त दर किस 18 लाख 40 हजार रुपये संतोष के खाते में जमा करा दिए। यह रकम हाथ में आते ही संतोष का मोबाइल बंद हो गया अपने ठगे जाने का एहसास होते ही पीड़िता ने चौकी पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।

झारखंड में जाकर पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान युवक की पहचान होने पर पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना की गई। इस टीम में लोहरदगा जिले के रहमत नगर निवासी नसीम अंसारी नामक युवक को दबोच लिया। ठगी करने स्वीकार कर लिया।


बाईट। दुर्गेश शर्मा कोतवाली थाना प्रभारी
Last Updated : Oct 24, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.