ETV Bharat / state

पुल के लिए तरस रहे केनाडांड के ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केनाडांड गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:57 PM IST

कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके के ग्रामीण इन दिनों पुल न होने की समस्या से जूझ रहे हैं. पुल को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने प्रशासन से कई मर्तबा शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान दिया, जिससे ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में केनाडांड के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने से मरीज से लेकर गर्भवती, कामकाजी और पढ़ने वाले बच्चों समेत सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा शिक्षिका से ATM कार्ड छीन भाग रहा लुटेरा

कई महीनों से ठप्प पड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम में उनके लिए परेशानी का सबब बनकर आता है, लेकिन प्रशासन आंख बंद करके बैठा है. पिछले 70 सालों से पुल का निर्माण नहीं हुआ था, लेकिन अब जब निर्माण शुरू हुआ है तो वो भी कई महीनों से ठप्प पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी भर जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. बड़ी गाड़ियां और एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके के ग्रामीण इन दिनों पुल न होने की समस्या से जूझ रहे हैं. पुल को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने प्रशासन से कई मर्तबा शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान दिया, जिससे ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में केनाडांड के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने से मरीज से लेकर गर्भवती, कामकाजी और पढ़ने वाले बच्चों समेत सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा शिक्षिका से ATM कार्ड छीन भाग रहा लुटेरा

कई महीनों से ठप्प पड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम में उनके लिए परेशानी का सबब बनकर आता है, लेकिन प्रशासन आंख बंद करके बैठा है. पिछले 70 सालों से पुल का निर्माण नहीं हुआ था, लेकिन अब जब निर्माण शुरू हुआ है तो वो भी कई महीनों से ठप्प पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी भर जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. बड़ी गाड़ियां और एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

Intro:ग्राम केनाडांड के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की है कि उनके गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के निर्माण में देरी से मरीज से लेकर गर्भवती, कामकाजी और पढ़ने वाले बच्चों सबको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Body:पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम केनाडांड के ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम उनके लिए परेशानी का सबब बनकर आता है। लेकिन प्रशासन भी आंख बंद करके बैठी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पुल का निर्माण बेहद सुस्त चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 70 सालों से पुल का निर्माण नहीं हुआ था और अब जब निर्माण शुरू हुआ है तो वह भी काफी महीनों से ठप पड़ा है। काम पूरा नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी भर जाने से बच्चे काफी दिन से स्कूल नहीं जा रहे हैं। कामकाजी महिलाएं और पुरुष भी मजबूरन घर पर बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज और गर्भवती महिला के लिए भी इलाज के लिए ले जाना मुश्किल हो रहा है। बड़ी गाड़ियां और एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं।


Conclusion:ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब पुल का निर्माण शुरू हुआ था तब आस जगी थी कि जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन पुल का काम काफी महीनों से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में उन्हें अपना जीवन व्यापन करने में दिक्कतें आ रही हैं।

बाइट- गोमती देवांगन, ग्रामीण
बाइट- कुमार राज, ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.