ETV Bharat / state

पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, भाजपाई-ग्रामीणों ने किया कार्यालय का घेराव

बरपाली हल्का के पटवारी नंदलाल साहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पटवारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान दल बल के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:47 PM IST

BJP villagers gheraoed the office
भाजपाइयों-ग्रामीणों ने किया कार्यालय का घेराव

कोरबा : जिले के उपतहसील बरपाली मुख्यालय स्थित पटवारी कार्यालय का शुक्रवार को ग्रामीणों ने घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पटवारी पर नियमित तौर पर किए जाने वाले नामांतरण, बटांकन और ग्रामीण जनता से जुड़े कार्यों के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि पटवारी बिना लेनदेन व पैसों के कोई भी काम करने को तैयार ही नहीं होता. इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कार्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान उप तहसील के तहसीलदार सहित पुलिस बल को आकर बीच-बचाव करना पड़ा.

भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने किया हंगामा

भाजपा बरपाली मंडल के महामंत्री मन्नु यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया. नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर, उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक व दर्जन भर जवानों की मौजूदगी में मंडल महामंत्री पटवारी की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर करते रहे. वहीं ग्रामीण पटवारी को मौके पर बुलाने के बाद ही धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की जिद पर अड़े थे.

27 अगस्त को कार्यालय घेराव की दी थी चेतावनी

बता दें कि जिले के राजस्व विभाग के पटवारी हल्का नंबर 6 बरपाली के पटवारी नंदलाल साहू पर भाजपा मंडल महामंत्री मन्नु यादव ने सभी राजस्व कार्य के एवज में मोटी रकम मांगे जाने व परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया था. पटवारी के इस कृत्य से आक्रोशित मंडल महामंत्री मन्नु यादव के नेतृत्व में 27 अगस्त को पटवारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई थी.

सुबह से पटवारी मुख्यालय के पास जमे थे थाना प्रभारी

मुख्यालय के पटवारी हल्का के घेराव की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक दल-बल समेत सुबह से ही पटवारी मुख्यालय के पास डटे हुए थे. नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर भी प्रशासनिक व्यवस्था संभालने मोर्चा संभाले हुए थे. दोपहर 12.45 बजे मंडल महामंत्री मन्नु यादव, फरसवानी जनपद सदस्य झामलाल साहू, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता के साथ पटवारी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे.

कैसे शुरू हुआ था विवाद

मंडल महामंत्री मन्नु यादव पुरेना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनमोहन और जैजैपुर में कार्यरत पुरेना निवासी भुनेश्वर पैकरा की नामांतरण पर्ची उन्हें सौंपे जाने की बात कह रहे थे. लेकिन पटवारी नन्दलाल साहू नियमानुसार भू-स्वामी के हाथों में ही पर्ची देने की बात पर अड़े रहे. मन्नु यादव का आरोप था कि दोनों भू-स्वामियों की सहमति और अक्षमता की वजह से उन्होंने आगे आकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई थी. बावजूद पटवारी स्वार्थ की वजह से असहाय भू स्वामी को जबरदस्ती पटवारी हल्का बुलाने के लिए बाध्य कर उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे. पटवारी का कहना था कि पर्ची गलत हाथों में देने से भू-स्वामी शोषण का शिकार हो सकते हैं. इस वजह से उन्होंने नियमानुसार काम किया है.

कोरबा : जिले के उपतहसील बरपाली मुख्यालय स्थित पटवारी कार्यालय का शुक्रवार को ग्रामीणों ने घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पटवारी पर नियमित तौर पर किए जाने वाले नामांतरण, बटांकन और ग्रामीण जनता से जुड़े कार्यों के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि पटवारी बिना लेनदेन व पैसों के कोई भी काम करने को तैयार ही नहीं होता. इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कार्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान उप तहसील के तहसीलदार सहित पुलिस बल को आकर बीच-बचाव करना पड़ा.

भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने किया हंगामा

भाजपा बरपाली मंडल के महामंत्री मन्नु यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया. नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर, उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक व दर्जन भर जवानों की मौजूदगी में मंडल महामंत्री पटवारी की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर करते रहे. वहीं ग्रामीण पटवारी को मौके पर बुलाने के बाद ही धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की जिद पर अड़े थे.

27 अगस्त को कार्यालय घेराव की दी थी चेतावनी

बता दें कि जिले के राजस्व विभाग के पटवारी हल्का नंबर 6 बरपाली के पटवारी नंदलाल साहू पर भाजपा मंडल महामंत्री मन्नु यादव ने सभी राजस्व कार्य के एवज में मोटी रकम मांगे जाने व परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया था. पटवारी के इस कृत्य से आक्रोशित मंडल महामंत्री मन्नु यादव के नेतृत्व में 27 अगस्त को पटवारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई थी.

सुबह से पटवारी मुख्यालय के पास जमे थे थाना प्रभारी

मुख्यालय के पटवारी हल्का के घेराव की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक दल-बल समेत सुबह से ही पटवारी मुख्यालय के पास डटे हुए थे. नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर भी प्रशासनिक व्यवस्था संभालने मोर्चा संभाले हुए थे. दोपहर 12.45 बजे मंडल महामंत्री मन्नु यादव, फरसवानी जनपद सदस्य झामलाल साहू, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता के साथ पटवारी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे.

कैसे शुरू हुआ था विवाद

मंडल महामंत्री मन्नु यादव पुरेना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनमोहन और जैजैपुर में कार्यरत पुरेना निवासी भुनेश्वर पैकरा की नामांतरण पर्ची उन्हें सौंपे जाने की बात कह रहे थे. लेकिन पटवारी नन्दलाल साहू नियमानुसार भू-स्वामी के हाथों में ही पर्ची देने की बात पर अड़े रहे. मन्नु यादव का आरोप था कि दोनों भू-स्वामियों की सहमति और अक्षमता की वजह से उन्होंने आगे आकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई थी. बावजूद पटवारी स्वार्थ की वजह से असहाय भू स्वामी को जबरदस्ती पटवारी हल्का बुलाने के लिए बाध्य कर उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे. पटवारी का कहना था कि पर्ची गलत हाथों में देने से भू-स्वामी शोषण का शिकार हो सकते हैं. इस वजह से उन्होंने नियमानुसार काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.