कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ी है. शुक्रवार को कुल 112 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं. अधिक संक्रमित मिलने की वजह से पाली के वार्ड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. संक्रमितों में राजस्व निरीक्षक, भाजपा नेता, जेसीआई का पूर्व अध्यक्ष, मोबाइल दुकान का संचालक, बैंक कर्मी भी शामिल हैं.
यहां मिले संक्रमित प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक
- करतला ब्लॉक में 3
- कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 20
- कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10,
- कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 1,
- कोरबा शहरी क्षेत्र से 68
- पाली ब्लाक से 8
- और पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से 2 संक्रमित मिले हैं.
यहां मिले मरीज
कोरबा ब्लॉक में अकेले रविशंकर शुक्ल नगर से 15 संक्रमित मिले हैं. निकटतम दादर वार्ड 31 से 4 लोग पॉजिटिव आए हैं. बालको क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों के अलावा परसाभाठा, भदरापारा, हाउसिंग बोर्ड, आजाद नगर, इंदिरा मार्केट, कैलाश नगर से कुल 18 संक्रमित दर्ज हुए हैं. कोरबा ब्लॉक के ढोढ़ीपारा, दुरपा रोड, फॉरेस्ट कालोनी, एमपी नगर, आईटीआई रामपुर, लालूराम कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, न्यू अमरैय्यापारा, सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी, ग्राम पताढ़ी वार्ड 4, पथर्रीपारा, आरपी नगर, रानी रोड, राताखार, साडा कालोनी, संजय नगर, तुलसीनगर से संक्रमित मिले हैं.
राजनांदगांव में 2390 एक्टिव केस, हालात बेकाबू हुए तो लग सकता है लॉकडाउन
बढ़ रही मरीजों की संख्या
कटघोरा ब्लॉक के गरूण नगर दीपका, दीपका कालोनी से मरीजों की संख्या बढ़ी है. ब्लॉक के अमरपुर बगदेवा, नर्मदा विहार, कावेरी विहार, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड 51, आफिसर कालोनी, प्रगतिनगर, गेवरा बस्ती आदर्शनगर, ज्योतिनगर, लाटा जमनीपाली, आजाद चौक दीपका, दीपका कालोनी, ऊर्जानगर, करतला ब्लाक के बरपाली, सरगबुंदिया, पाली ब्लाक के ग्राम झाबर वार्ड 7, वार्ड 3, वार्ड 11, ग्राम रजकम्मा, रलिया हरदीबाजार, विजय बैंक पाली, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम रामपुर से ये सभी संक्रमित मिले हैं.
कई इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन की ओर अग्रसर
जिले के कई इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनने के आसार बढ़े हैं. कोयलांचल में दीपका और कुसमुंडा क्षेत्र की आवासीय कालोनियों, बालको के विभिन्न सेक्टर और क्षेत्रों के साथ-साथ रविशंकर शुक्ल नगर सर्वाधिक प्रभावित हुआ है.
नगर पंचायत पाली का वार्ड 9 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रामक महामारी की रोकथाम के लिए कोरबा कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने अनुविभागीय अधिकारियों को उनके क्षेत्र में परिस्थितियों के अनुसार कन्टेनमेंट जोन घोषित करने निर्देशित किया है. इस निर्देश के बाद पाली के अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 9 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.