कोरबा: महाशिवरात्रि के मौके पर आज (शुक्रवार) से पाली में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ है. महाशिवरात्री के मौके पर पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु दूर-दूर आते हैं. इस शिव मंदिर का निर्माण 11वीं सदी में विक्रमादित्य द्वितीय ने कराया था. 2 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं.
सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने यहां स्थानीय की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश किया. इसके साथ ही जिले के कलाकारों ने मंच पर अपना कौशल दिखाया.पाली महोत्सव का शुभारंभ कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरषोत्तम कंवर और पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस महोत्सव में कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को कला और संस्कृति के कई रंग बिखेरने के अवसर प्राप्त होंगे. जिला प्रशासन ने इस महोत्सव की शुरुआत की है. इसके माध्यम से जिले में मौजूद प्राचीन स्थानों को दूर-दूर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है.