कोरबा: जिले की खराब सड़कों का निर्माण अब जल्द होगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.दरअसल पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जिले की खराब सड़कों का हवाला देते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी. इसके जवाब में गडकरी ने ननकी को पत्र लिखकर जल्द ही सड़क निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया है.
![nitin-gadkari-replied-to-the-letter-of-former-home-minister-nanki-ram-kanwar-in-korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-nanki-letter-dryrtu-7208587_22022021104543_2202f_1613970943_307.jpeg)
कोरबा-चांपा मार्ग का होगा निर्माण
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की मांगों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग को बनाने के लिए स्वीकृति दे दी है.कंवर ने कुछ महीने पहले नितिन गडकरी से मुलाकात कर चांपा कटघोरा मार्ग की दयनीय अवस्था के बारे में बताया था. उस मार्ग में पड़ने वाले किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान के संबंध में भी चर्चा कर मांग पत्र सौंपा था. जिसको संज्ञान में लेते हुए नितिन गडकरी ने कोरबा जिले को सौगात के रूप में चांपा कटघोरा मार्ग को बनाने का निर्णय लिया है और धन राशि भी आवंटित की है.
![nitin-gadkari-replied-to-the-letter-of-former-home-minister-nanki-ram-kanwar-in-korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-nanki-letter-dryrtu-7208587_22022021104543_2202f_1613970943_657.jpg)
65 किलोमीटर है सड़क की लंबाई
कटघोरा से कोरबा-चांपा के बीच 65 किलोमीटर नेशनल हाइवे की फोरलेन सड़क का निर्माण 999.97 करोड़ रुपये से होगा. शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी मंजूरी दी. पहले चरण में उरगा से सरईपाली के बीच सड़क का निर्माण होगा. दूसरे चरण में उरगा से कटघोरा के बीच सड़क बनेगी.कटघोरा से चांपा के बीच सड़क को साल 2017 में नेशनल हाइवे घोषित किया गया था, जिसका NH 449 भी है.
![nitin-gadkari-replied-to-the-letter-of-former-home-minister-nanki-ram-kanwar-in-korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-nanki-letter-dryrtu-7208587_22022021104543_2202f_1613970943_1093.jpg)
सड़क के लिए 'सड़क' पर उतरे लोग
मार्च से शुरू हो सकता है सड़क निर्माण का काम
सड़क को फोरलेन बनाने के लिए सर्वे के बाद प्रस्ताव NHI को भेज दिया गया था, लेकिन कम प्राथमिकता वाले सड़कों में शामिल करने से टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया उरगा से सरईपाली के बीच कर ली गई है. प्रभावितों को मुआवजा का वितरण भी किया जा रहा है. सड़क नहीं बनने से लोग परेशान हैं. अभी मरम्मत कराकर काम चलाया जा रहा है.NHI के अधिकारियों के मुताबिक अगले माह तक काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.