ETV Bharat / state

कोरबा : नवनिर्वाचित महापौर और सभापति ने किया पदभार ग्रहण

कोरबा में नवनिर्वाचित महापौर और सभापति ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

newly elected mayor and chairman took oath
शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 8:10 PM IST

कोरबा : कोरबा में नवनिर्वाचित महापौर और सभापति का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंच सके. उनकी जगह विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यक्रम में शामिल हुए.

पदभार ग्रहण समारोह

राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 'सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनता के लिए काम करें'.

जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि 'जहां जयसिंह है वहां विजय निश्चित है. प्रदेश के दसों नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है. पार्टी की जीत इस बात का संकेत देती है कि भूपेश सरकार के द्वारा किसानों और आम जनता के लिए काम किया गया है. जनता ने इसी बात का प्रमाण पत्र दिया है'.

'कांग्रेस की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगाई'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतिहास बना है. सभी दस नगर निगम में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 151 नगरीय निकाय में से 100 कांग्रेस के पाले में गया है. भूपेश बघेल के नेतृत्व कांग्रेस की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगा दी है'.

चरण दास महंत ने ली चुटकी

महापौर शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत पहुंचे थे. उन्होंने मंच में बैठे पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा और कोरबा के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी पर चुटकी लेते हुए फिल्म अमर,अकबर, एंथोनी के टाइटल सांग को दोहराया.

31 सीट होने के बावजूद हारी बीजेपी

उल्लेखनीय बात यह है कि निगम चुनाव में भाजपा के 31 और कांग्रेस की 26 सीट होने के बावजूद कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए महापौर की कुर्सी हथिया ली.

कोरबा : कोरबा में नवनिर्वाचित महापौर और सभापति का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंच सके. उनकी जगह विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यक्रम में शामिल हुए.

पदभार ग्रहण समारोह

राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 'सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनता के लिए काम करें'.

जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि 'जहां जयसिंह है वहां विजय निश्चित है. प्रदेश के दसों नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है. पार्टी की जीत इस बात का संकेत देती है कि भूपेश सरकार के द्वारा किसानों और आम जनता के लिए काम किया गया है. जनता ने इसी बात का प्रमाण पत्र दिया है'.

'कांग्रेस की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगाई'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतिहास बना है. सभी दस नगर निगम में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 151 नगरीय निकाय में से 100 कांग्रेस के पाले में गया है. भूपेश बघेल के नेतृत्व कांग्रेस की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगा दी है'.

चरण दास महंत ने ली चुटकी

महापौर शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत पहुंचे थे. उन्होंने मंच में बैठे पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा और कोरबा के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी पर चुटकी लेते हुए फिल्म अमर,अकबर, एंथोनी के टाइटल सांग को दोहराया.

31 सीट होने के बावजूद हारी बीजेपी

उल्लेखनीय बात यह है कि निगम चुनाव में भाजपा के 31 और कांग्रेस की 26 सीट होने के बावजूद कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए महापौर की कुर्सी हथिया ली.

Intro:कोरबा। कोरबा में नवनिर्वाचित महापौर व सभापति के पदभार ग्रहण समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल स्वास्थ्यगत कारणों से नही पहुंच सके। उनके स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की गरिमामयी उपस्तिथि में छत्तीसगढ़ की राज गीत के साथ पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन हुआ।Body:राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने छेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनता के लिए काम करें।

जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा जहाँ जयसिंह है वहाँ विजय निश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दस नगर निगम कांगेस की झोली में गया है। पार्टी की जीत इस बात का संकेत देती है। कि भूपेश सरकार के द्वारा किसानों व आम जनता को ऊपर उठाने का कार्य किया है। जनता ने इसी बात का प्रमाण पत्र दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतिहास बना। सभी दस नगर निगम में जीत हासिल की है। 151 नगरीय निकाय में से 100 कांग्रेस के पाले में गया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व कांग्रेस की उपलब्धियों पर जनता ने मुहर लगा दी है। कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर अगर किसी भी दल के जनप्रतिनिधियों ने इसलिए वोट किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो नगर निगम में भी कांग्रेस होना चाहिए तब विकास की रफ्तार तेज होगी।

बाईट। मोहन मरकाम।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षConclusion:होनी को अनहोनी कर दे और अनहोनी को होनी एक जगह जब जमा हो तीनो अमर अकबर एंथोनी, यह महज एक गाना नही बल्कि उस समय वाक्या बन गया जब कोरबा के महापौर सपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत पहुँचे थे। उन्होंने मंच में बैठे पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ओर कोरबा के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी पर चुटकी लेते हुए फ़िल्म अमर अकबर एंथोनी के टाइटल सान्ग को दोहराया। उल्लेखनीय बात यह है कि निगम चुनाव में भाजपा के 31 और कांग्रेस की 26 सीट होने के बावजूद कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए महापौर की कुर्सी हथिया ली। इसमे यह बात साफ हो गई है कि कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा ने अनहोनी को होनी करने में साथ दिया है। शायद महंत का इशारा इसी ओर था उन्होंने मंच में बैठे तीनो भाजपा नेताओं की ओर देखते हुए आम लोगों से कहा कि अमर अकबर एंथोनी कौन है ये आप समझ सकते हैं।
उद्बोधन क्लिप, डॉ. चरण दास महंत
विधानसभा अध्यक्ष
Last Updated : Jan 14, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.