कोरबा: शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम कर दिया गया है. इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नियमानुसार कलेक्टर और नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है.
बता दें कि 1 मार्च 2019 को नगर पालिक निगम कोरबा की एमआईसी और सामान्य सभा के निवेदन के बाद एक प्रस्ताव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को भेजा गया था. जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर तत्कालीन महापौर रेणु अग्रवाल ने निर्माणधीन ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम किए जाने का निवेदन किया था. जिसमें 18 मई 2020 को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी किया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम का था सुझाव
इस संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फोन पर बताया कि निर्माणधीन ऑडिटोरियम का नामकरण किए जाने के लिए तत्कालीन महापौर रेणु अग्रवाल से बात कर आवश्यक कार्रवाई के लिए चर्चा हुई थी. ऑडिटोरियम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में निर्मित हुआ है. इसलिए इस ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम किए जाने के लिए सुझाव दिया था.
700 लोगों के बैठने की व्यवस्था
इंडोर ऑडिटोरियम में एसी में 700 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं इस ऑडिटोरियम में एक विशाल मंच के साथ लेटेस्ट डालवी डिजिटल साउंड सिस्टम, पर्याप्त लाइट, व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.