ETV Bharat / state

झीरम घाटी हमले के लिए कांग्रेसी जिम्मेदार: ननकीराम कंवर - झीरम घाटी हमले के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बयान ने सूबे में सियासी हलचल तेज कर दी है.

ननकीराम कंवर
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:40 PM IST

कोरबा : ननकीराम कंवर ने अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक और बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. कंवर ने कहा कि, 'झीरम घाटी हमले के लिए कांग्रेसी खुद जिम्मेदार हैं'.

ननकीराम कंवर


उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी में जैसी आज फूट की स्थिति है वैसी ही उस समय भी थी, इसीलिए झीरम घाटी कांड हुआ'. उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर फूट नहीं होती तो कैसे एक आदमी बच जाएगा और कैसे एक का मर्डर हो जाएगा'.

ननकीराम ने CBI के प्रदेश में नो एंट्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'झीरम घाटी कांड में कांग्रेस अगर सच में जांच चाहती तो CBI को प्रदेश में एंट्री करने से मना नहीं करती, ये सिर्फ राजनीति कर रहे हैं'.

'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं'
कंवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है. मेरे गृह मंत्री रहते सरगुजा, कवर्धा, राजनांदगांव और बस्तर के कुछ हिस्सों से नक्सली गायब हो गए थे, लेकिन अब फिर पूरे प्रदेश में नक्सली सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस नेता के परिवार के लोग खुले आम घूमते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता है'.

'मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है'
मुकेश गुप्ता को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि 'पुलिस विभाग सरकार के आदेश के बावजूद कार्रवाई में देर कर रहा है. मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है. पूर्व गृह मंत्री ने आगे कहा कि 'ये आदमी कितना भी बचने की कोशिश कर ले, लेकिन नहीं बच सकता. इसको जिला बदर नहीं देश बदर कर देना चाहिए, ये इसी के लायक है'.

नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर निशाना
उन्होंने गरुवा, घुरवा और बाड़ी को बताया सबसे बड़ा करप्शन का जरिया. उन्होंने कहा कि 'पंचायत और निकाय चुनाव जनता इस योजना का जवाब कांग्रेस को देगी'.

कोरबा : ननकीराम कंवर ने अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक और बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. कंवर ने कहा कि, 'झीरम घाटी हमले के लिए कांग्रेसी खुद जिम्मेदार हैं'.

ननकीराम कंवर


उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी में जैसी आज फूट की स्थिति है वैसी ही उस समय भी थी, इसीलिए झीरम घाटी कांड हुआ'. उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर फूट नहीं होती तो कैसे एक आदमी बच जाएगा और कैसे एक का मर्डर हो जाएगा'.

ननकीराम ने CBI के प्रदेश में नो एंट्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'झीरम घाटी कांड में कांग्रेस अगर सच में जांच चाहती तो CBI को प्रदेश में एंट्री करने से मना नहीं करती, ये सिर्फ राजनीति कर रहे हैं'.

'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं'
कंवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है. मेरे गृह मंत्री रहते सरगुजा, कवर्धा, राजनांदगांव और बस्तर के कुछ हिस्सों से नक्सली गायब हो गए थे, लेकिन अब फिर पूरे प्रदेश में नक्सली सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस नेता के परिवार के लोग खुले आम घूमते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता है'.

'मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है'
मुकेश गुप्ता को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि 'पुलिस विभाग सरकार के आदेश के बावजूद कार्रवाई में देर कर रहा है. मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है. पूर्व गृह मंत्री ने आगे कहा कि 'ये आदमी कितना भी बचने की कोशिश कर ले, लेकिन नहीं बच सकता. इसको जिला बदर नहीं देश बदर कर देना चाहिए, ये इसी के लायक है'.

नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर निशाना
उन्होंने गरुवा, घुरवा और बाड़ी को बताया सबसे बड़ा करप्शन का जरिया. उन्होंने कहा कि 'पंचायत और निकाय चुनाव जनता इस योजना का जवाब कांग्रेस को देगी'.

Intro:पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने एक बार फिर झीरम घाटी कांड के मुद्दे को गर्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुकेश गुप्ता के मामले को लेकर भी विवादित बयान दिया है। कंवर ने कहा है कि कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है।


Body:झीरम घाटी कांड के वक्त गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कांग्रेस नेताओं के मौत के लिए कांग्रेसियों को जिम्मेदार बताया है। कंवर ने कहा की पार्टी में जैसे आज फुट की स्थिति है वैसे ही उस समय भी थी, इसलिए झीरम घाटी कांड हुआ। उन्होंने आगे कहा कि अगर फुट नहीं होती तो कैसे एक आदमी बच जाएगा और कैसे एक का मर्डर हो जाएगा। ननकीराम कंवर अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया।
ननकीराम ने सीबीआई के प्रदेश में नो एंट्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि झीरम घाटी कांड में कांग्रेस अगर सच में जांच चाहती तो सीबीआई के प्रदेश में एंट्री को नहीं रोकती, ये सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
ननकीराम कंवर ने आगे कहा कि कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है उन्होंने कहा कि जब वे गृह मंत्री थे तो सरगुजा कवर्धा राजनांदगांव और बस्तर के कुछ हिस्सों से नक्सली गायब हो गए थे लेकिन अब फिर पूरे प्रदेश में नक्सली सक्रिय हो गए हैं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता के परिवार के लोग खुलेआम घूमते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के ही अंदर जो नक्सली के समर्थक हैं वह खुलेआम घूमते हैं, वहीं दूसरी ओर जो समर्थक नहीं है उनका भी बाकियों की तरह ही हाल होता है।
मुकेश गुप्ता को लेकर कहा कि पुलिस विभाग सरकार के आदेश के बावजूद कार्रवाई में देर कर रही है। मुकेश गुप्ता आईपीएस हैं इसलिए पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि मुकेश गुप्ता के ऊपर इतने केस हैं कि वह कितना भी बचने की कोशिश कर ले लेकिन बच नहीं सकते। उन्होंने आगे कहा कि इस आदमी को जिला बदर नहीं देश बदल कर देना चाहिए यह इसी के लायक है। उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश गुप्ता जैसे लोगों को संरक्षण देने में भाजपा की सरकार चली गई।



Conclusion:ननकीराम कंवर ने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी पर भी कांग्रेस को घेरा, उन्होंने कहा कि यह योजना सबसे बड़ा करप्शन का जरिया है। इनके पास पैसे नहीं है लेकिन योजना चल रही है। जनता भी कांग्रेस की सच्चाई जान गई है इसलिए आने वाले पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में जनता इन्हें जवाब दे देगी।
Last Updated : Aug 8, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.