कोरबा : ननकीराम कंवर ने अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक और बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. कंवर ने कहा कि, 'झीरम घाटी हमले के लिए कांग्रेसी खुद जिम्मेदार हैं'.
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी में जैसी आज फूट की स्थिति है वैसी ही उस समय भी थी, इसीलिए झीरम घाटी कांड हुआ'. उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर फूट नहीं होती तो कैसे एक आदमी बच जाएगा और कैसे एक का मर्डर हो जाएगा'.
ननकीराम ने CBI के प्रदेश में नो एंट्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, 'झीरम घाटी कांड में कांग्रेस अगर सच में जांच चाहती तो CBI को प्रदेश में एंट्री करने से मना नहीं करती, ये सिर्फ राजनीति कर रहे हैं'.
'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं'
कंवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेसियों और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है. मेरे गृह मंत्री रहते सरगुजा, कवर्धा, राजनांदगांव और बस्तर के कुछ हिस्सों से नक्सली गायब हो गए थे, लेकिन अब फिर पूरे प्रदेश में नक्सली सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस नेता के परिवार के लोग खुले आम घूमते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता है'.
'मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है'
मुकेश गुप्ता को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि 'पुलिस विभाग सरकार के आदेश के बावजूद कार्रवाई में देर कर रहा है. मुकेश गुप्ता IPS हैं इसलिए पुलिस बच रही है. पूर्व गृह मंत्री ने आगे कहा कि 'ये आदमी कितना भी बचने की कोशिश कर ले, लेकिन नहीं बच सकता. इसको जिला बदर नहीं देश बदर कर देना चाहिए, ये इसी के लायक है'.
नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर निशाना
उन्होंने गरुवा, घुरवा और बाड़ी को बताया सबसे बड़ा करप्शन का जरिया. उन्होंने कहा कि 'पंचायत और निकाय चुनाव जनता इस योजना का जवाब कांग्रेस को देगी'.