कोरबा: पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) में प्रशांत मिश्रा की स्थाई सदस्यता पर आपत्ति जताई है. प्रशांत की सदस्यता खत्म करने के लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.
प्रशांत मिश्रा पाली तानाखार क्षेत्र के कांग्रेसी नेता हैं, जो कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के करीबी माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद DMF की शासी परिषद में नए सिरे से नियुक्ति की गई थी, जिले की समिति में मिश्रा को स्थाई सदस्य बनाया गया था.