ETV Bharat / state

जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे: ननकीराम कंवर

जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर पर धमकाने और झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है. जिसपर विधायक ननकीराम ने पलटवार किया है.

nankiram kanwar contoversial statement against janpad member in korba
जनपद सदस्य के आरोप पर ननकीराम का पलटवार
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:14 PM IST

कोरबा: जनपद पंचायत करतला क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर पर धमकाने और झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है. जिसपर विधायक ननकीराम ने पलटवार किया है. पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि, 'जिसे हम चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे'.

जनपद सदस्य के आरोप पर ननकीराम का पलटवार

पूरा मामला करतला जनपद के चुनाव से जुड़ा हुआ है. जहां से रज्जाक और उनकी पत्नी समीना रज्जाक दोनों ही विजयी रहे हैं. रज्जाक इसके पहले भी जनपद करतला के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. रज्जाक का नाम कई विवादों से जुड़ता रहा है. इसके साथ ही रज्जाक के विरुद्ध कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

रज्जाक अली ने आरोप लगाया कि, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम और उनके समर्थकों द्वारा उन्हें और उनके समर्थकों को धमकी दी जा रही है.

'ननकीराम नहीं चाहते मेरी पत्नी उपाध्यक्ष बने'

रज्जाक ने कहा कि, 'उपाध्यक्ष पद के लिए जीते हुए जनपद सदस्यों ने मेरी पत्नी का नाम आगे किया है, लेकिन ननकीराम नहीं चाहते कि मेरी पत्नी उपाध्यक्ष बने. मेरा और ननकीराम का विवाद पिछले 20 सालों से चला आ रहा है. 2005 में भी ननकीराम ने मेरे विरुद्ध अपहरण का एक झूठा मामला दर्ज कराया था.' वहीं रज्जाक ने आमने-सामने धमकाने या इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया और कहा कि, फोन के माध्यम से उन्हें और उनके समर्थकों को धमकाया जा रहा है. रज्जाक के साथ ऐसा कोई जनपद सदस्य मौजूद नहीं था. जिसे आमने-सामने धमकी मिली हो.

'जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे'
पूरे मामले पर जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम से प्रतिक्रिया ली गई, तब उनका कहना था कि, 'रज्जाक नौटंकी कर रहा है. जिसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे हम धमकी क्या देंगे.' उन्होंने उल्टे रज्जाक पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जब जिला बदर हो रहे थे, तब मैंने रज्जाक को बचाया था. उसका पूरा परिवार मुझसे मिलने रेस्ट हाउस में आया था. मैंने उसे बचाया था और अब वह मुझ पर ही आरोप लगा रहा है. यह सब वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहा है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.'

कोरबा: जनपद पंचायत करतला क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर पर धमकाने और झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया है. जिसपर विधायक ननकीराम ने पलटवार किया है. पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि, 'जिसे हम चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे'.

जनपद सदस्य के आरोप पर ननकीराम का पलटवार

पूरा मामला करतला जनपद के चुनाव से जुड़ा हुआ है. जहां से रज्जाक और उनकी पत्नी समीना रज्जाक दोनों ही विजयी रहे हैं. रज्जाक इसके पहले भी जनपद करतला के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. रज्जाक का नाम कई विवादों से जुड़ता रहा है. इसके साथ ही रज्जाक के विरुद्ध कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

रज्जाक अली ने आरोप लगाया कि, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम और उनके समर्थकों द्वारा उन्हें और उनके समर्थकों को धमकी दी जा रही है.

'ननकीराम नहीं चाहते मेरी पत्नी उपाध्यक्ष बने'

रज्जाक ने कहा कि, 'उपाध्यक्ष पद के लिए जीते हुए जनपद सदस्यों ने मेरी पत्नी का नाम आगे किया है, लेकिन ननकीराम नहीं चाहते कि मेरी पत्नी उपाध्यक्ष बने. मेरा और ननकीराम का विवाद पिछले 20 सालों से चला आ रहा है. 2005 में भी ननकीराम ने मेरे विरुद्ध अपहरण का एक झूठा मामला दर्ज कराया था.' वहीं रज्जाक ने आमने-सामने धमकाने या इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया और कहा कि, फोन के माध्यम से उन्हें और उनके समर्थकों को धमकाया जा रहा है. रज्जाक के साथ ऐसा कोई जनपद सदस्य मौजूद नहीं था. जिसे आमने-सामने धमकी मिली हो.

'जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे'
पूरे मामले पर जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम से प्रतिक्रिया ली गई, तब उनका कहना था कि, 'रज्जाक नौटंकी कर रहा है. जिसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे हम धमकी क्या देंगे.' उन्होंने उल्टे रज्जाक पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जब जिला बदर हो रहे थे, तब मैंने रज्जाक को बचाया था. उसका पूरा परिवार मुझसे मिलने रेस्ट हाउस में आया था. मैंने उसे बचाया था और अब वह मुझ पर ही आरोप लगा रहा है. यह सब वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहा है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.'

Intro:कोरबा। जनपद पंचायत करतला क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर धमकाने व झूठा मामला दर्ज कराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ननकीराम ने कहा कि जिसे हम चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे धमकी क्यों देंगे।


Body:पूरा मामला करतला जनपद के चुनाव से जुड़ा हुआ है। जहां से रज्जाक व उनकी पत्नी समीना रज्जाक दोनों ही विजयी रहे हैं।रज्जाक इसके पहले भी जनपद करतला के ही उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। रज्जाक का नाम कई विवादों से जुड़ता रहा है। रज्जाक के विरुद्ध कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
सोमवार की शाम रज्जाक अपने साथ जनपद पंचायत करतला के विजयी जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी राठिया, लालती राठिया पुष्पा राठिया, उषा राठिया, सहित देवी बाई राजवाड़े व अन्य विजयी प्रत्याशियों को लेकर तिलक भवन प्रेस क्लब पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि पूर्व गृह मंत्री ननकीराम व उनके समर्थकों द्वारा मुझे और मेरे समर्थकों को धमकी दी जा रही है। रज्जाक ने कहा कि मेरी पत्नी का नाम उपाध्यक्ष के लिए विजेता जनपद सदस्यों ने आगे किया है।
लेकिन ननकी यय नहीं चाहते कि मेरी पत्नी उपाध्यक्ष बने मेरा और ननकीराम का विवाद पिछले 20 सालों से चला आ रहा है। 2005 में भी ननकीराम नहीं मेरे विरुद्ध अपहरण का एक मामला झूठा मामला दर्ज कराया था। हालांकि रज्जाक ने आमने-सामने धमकाने या इस तरह के किसी भी बात से इनकार किया और कहा कि फोन के माध्यम से उन्हें और उनके समर्थकों को धमकाया जा रहा है। रज्जाक के साथ ऐसा कोई जनपद सदस्य मौजूद नहीं था।जिसे आमने-सामने धमकी मिली हो


Conclusion: जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे हम क्या धमकायेंगे

इस पूरे मामले पर जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम से प्रतिक्रिया ली गई, तब उनका कहना था कि रज्जाक नौटंकी कर रहा है। जिसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे हम धमकी क्या देंगे। उन्होंने उल्टे रज्जाक पर आरोप लगाते हुए कहा कि रज्जाक जब जिला बदर हो रहे थे, तब मैंने उसे बचाया था। उसका पूरा परिवार मुझसे मिलने रेस्ट हाउस में आया था। मैंने उसे बचाया था और अब वह मुझ पर ही आरोप लगा रहा है। यह सब वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहा है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

बाइट
-रज्जाक अली सफेद शर्ट में रंग सांवला है पीछे लोगों की भीड़ है

-ननकीराम कंवर, पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक,
अकेले बैठे हैं सामने बहुत सारी आईडी रखी हुई है।

Last Updated : Feb 3, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.