कोरबा: होली के त्योहार और कोरोना वायरस को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दीपका नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान और वार्ड पार्षद सहित नगर के लोग शामिल हुए. जहां नगर के हितों और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि, बाइक में ट्रिपलिंग करने वालों और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि चाइनीज सामान से खुद को दूर रखें.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि, सभी लोग समूहों से दूर रहें. साथ ही ज्यादा लोगों के संपर्क में न आएं. व्यापारियों से अनुरोध किया गया की अपने सामानों को रोड में न फैलाएं साथ ही रोड में अतिक्रमण न करें. होली में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.