कोरबा: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में मुस्लिम समाज की अगुवाई में होने वाले संविधान बचाओ आंदोलन को प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण फिलहाल स्थगित किया गया है.
इस संबंध में 26 दिसंबर को डीडीएम रोड स्थित चेंबर भवन में सर्वधर्म समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी. इसके बाद मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष हाजी अखलाख खान और अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया था कि '30 दिसंबर को सुबह 11 बजे घंटाघर चौक में शांतिपूर्ण विरोध किया जाएगा और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा'.
'अनुमति के लिए आग्रह किया गया था'
सुन्नी मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष हाजी अखलाख खान ने बताया कि 'फिलहाल उक्त आंदोलन स्थगित हो गया है. आंदोलन के संबंध में प्रशासनिक अनुमति नहीं मिल पाई है. प्रदर्शन के संबंध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी से 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति के लिए आग्रह किया गया था'.
पढें :CAA और NRC के विरोध में उतरे लोग, प्रदर्शन कर सरकार को कोसा
पंचायत चुनाव और महापौर का निर्वाचन बनी वजह
उन्होंने बताया कि 'वर्तमान में पंचायत निर्वाचन, महापौर और सभापति का निर्वाचन के मद्देनजर प्रदर्शन की अनुमति दिया जाना उचित नहीं समझा गया'.
पढ़ें :प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया CAA का समर्थन, सीएम बघेल से किए सवाल
आंदोलन को स्थगित किया गया
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी सूचनार्थ ज्ञापन प्रशासन की ओर से प्रेषित कर दिया गया है. इन हालातों में 30 दिसंबर का शांतिपूर्ण आंदोलन स्थगित हो गया है.