ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित - कोरबा कोरोना अपडेट

कोरबा में गुरुवार को कोरोना के मरीजों के लिहाज से नया रिकॉर्ड बन गया है. जिले में एक ही दिन में 100 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

corona patients in korba
कोरबा में कोरोना विस्फोट
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:28 AM IST

कोरबा: जिले में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है. गुरुवार को कोरबा में 113 नए मरीजों की पहचान की गई है. संक्रमितों में पुराना कोरबा शहर के एक चिकित्सक की पत्नी, सीआईएसएफ दीपका के 20 जवानों सहित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल और कॉलोनी क्षेत्रों में कोरोना ने पांव पसार लिए हैं. देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से 84, एंटीजन टेस्ट से 29 और ट्रू नेट टेस्ट से 3 लोग संक्रमित मिले हैं. सीआईएसएफ दीपका में ही 19 जवान संक्रमित पाए गए हैं. जबकि सीआईएसएफ कुसमुंडा का एक जवान संक्रमित हुआ है.

न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मियों के अलावा, निहारिका स्थित जियो ऑफिस का कर्मी, ग्राम पोड़ी से 6, खरमोरा से 1, बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, एमपी नगर से 1, निजी चिकित्सक की पत्नी, पुराना बस स्टैंड कोरबा से 1, टीपी नगर से 1 सीएसईबी कॉलोनी जमनीपाली से 1, एसईसीएल कॉलोनी से 1, ग्राम अजगर बहार से 1, गेवरा बस्ती धर्मपुर से 1, ग्राम गिधौरी से 2, जेपी कॉलोनी और रामनगर से 1-1 मरीज मिले है.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

1 हजार बेड की है तैयारी

जिले में कोरोनो मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंचने वाली है. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. कोविड-19 हॉस्पिटल के साथ ही एजुकेशन हब को भी आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है. दोनों ही सेंटर को मिलाकर कोरोना मरीजों के लिए 1 हजार बेड की तैयारी की गई है.

कोरबा: जिले में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है. गुरुवार को कोरबा में 113 नए मरीजों की पहचान की गई है. संक्रमितों में पुराना कोरबा शहर के एक चिकित्सक की पत्नी, सीआईएसएफ दीपका के 20 जवानों सहित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल और कॉलोनी क्षेत्रों में कोरोना ने पांव पसार लिए हैं. देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से 84, एंटीजन टेस्ट से 29 और ट्रू नेट टेस्ट से 3 लोग संक्रमित मिले हैं. सीआईएसएफ दीपका में ही 19 जवान संक्रमित पाए गए हैं. जबकि सीआईएसएफ कुसमुंडा का एक जवान संक्रमित हुआ है.

न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मियों के अलावा, निहारिका स्थित जियो ऑफिस का कर्मी, ग्राम पोड़ी से 6, खरमोरा से 1, बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, एमपी नगर से 1, निजी चिकित्सक की पत्नी, पुराना बस स्टैंड कोरबा से 1, टीपी नगर से 1 सीएसईबी कॉलोनी जमनीपाली से 1, एसईसीएल कॉलोनी से 1, ग्राम अजगर बहार से 1, गेवरा बस्ती धर्मपुर से 1, ग्राम गिधौरी से 2, जेपी कॉलोनी और रामनगर से 1-1 मरीज मिले है.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंड्रा में किया गया टोटल लॉकडाउन

1 हजार बेड की है तैयारी

जिले में कोरोनो मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंचने वाली है. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. कोविड-19 हॉस्पिटल के साथ ही एजुकेशन हब को भी आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है. दोनों ही सेंटर को मिलाकर कोरोना मरीजों के लिए 1 हजार बेड की तैयारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.