कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम जिले के प्रवास पर हैं. प्रदेश के 10 नगर निगमों में से कोरबा नगर निगम में महापौर का चुनाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को यहां चुनाव होगा. कांग्रेस ने अब तक महापौर प्रत्याशी को लेकर चले आ रहे हैं सस्पेंस को बरकरार रखा है. प्रत्याशी के सवाल पर मरकाम ने साफतौर पर कहा कि पार्षद ही महापौर प्रत्याशी का नाम तय करेंगे. और चुनाव के दिन नाम का ऐलान होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 निगमों मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को 10वां और आखरी निगम जीतकर हम इतिहास रचेंगे.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं कुछ और विदेशी राजदूत : विदेश मंत्रालय
34 पार्षद हैं हमारे पास
महापौर के लिए चले आ रहे चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ की मौजूदगी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हम कोरबा में भाजपा से कम सीटें जरूर जीते पर चुनाव जीतते ही पांच अन्य पार्षद हमारे साथ जुड़ चुके हैं. अब दोनों ही पार्टियां 31-31 पर हैं. कुछ पार्षद खुलकर सामने आने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन हमारे पास 34 प्लस का आंकड़ा है.
कल होगा मेयर का चुनाव
10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा. इसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले में मौजूद हैं. वहीं चर्चा जोरों पर है कि वह महापौर प्रत्याशी का नाम लेकर आए हैं ताकि खींचतान न हो. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.