ETV Bharat / state

कोरबा : 10 जनवरी को 10वें नगर निगम में होगा महापौर-सभापति का चुनाव - मोहन मरकाम

मोहन मरकाम ने कहा है कि प्रदेश के 9 निगमों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को 10वां और आखरी निगम जीतकर हम इतिहास रचने जा रहे हैं.

Mohan Markam reached  Korba for Municipal Corporation
10 जनवरी को 10वें नगर निगम में होगा महापौर-सभापति का चुनाव
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 9:01 PM IST

कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम जिले के प्रवास पर हैं. प्रदेश के 10 नगर निगमों में से कोरबा नगर निगम में महापौर का चुनाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को यहां चुनाव होगा. कांग्रेस ने अब तक महापौर प्रत्याशी को लेकर चले आ रहे हैं सस्पेंस को बरकरार रखा है. प्रत्याशी के सवाल पर मरकाम ने साफतौर पर कहा कि पार्षद ही महापौर प्रत्याशी का नाम तय करेंगे. और चुनाव के दिन नाम का ऐलान होगा.

10 जनवरी को 10वें नगर निगम में होगा महापौर-सभापति का चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 निगमों मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को 10वां और आखरी निगम जीतकर हम इतिहास रचेंगे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं कुछ और विदेशी राजदूत : विदेश मंत्रालय

34 पार्षद हैं हमारे पास
महापौर के लिए चले आ रहे चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ की मौजूदगी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हम कोरबा में भाजपा से कम सीटें जरूर जीते पर चुनाव जीतते ही पांच अन्य पार्षद हमारे साथ जुड़ चुके हैं. अब दोनों ही पार्टियां 31-31 पर हैं. कुछ पार्षद खुलकर सामने आने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन हमारे पास 34 प्लस का आंकड़ा है.

कल होगा मेयर का चुनाव

10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा. इसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले में मौजूद हैं. वहीं चर्चा जोरों पर है कि वह महापौर प्रत्याशी का नाम लेकर आए हैं ताकि खींचतान न हो. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कोरबा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम जिले के प्रवास पर हैं. प्रदेश के 10 नगर निगमों में से कोरबा नगर निगम में महापौर का चुनाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को यहां चुनाव होगा. कांग्रेस ने अब तक महापौर प्रत्याशी को लेकर चले आ रहे हैं सस्पेंस को बरकरार रखा है. प्रत्याशी के सवाल पर मरकाम ने साफतौर पर कहा कि पार्षद ही महापौर प्रत्याशी का नाम तय करेंगे. और चुनाव के दिन नाम का ऐलान होगा.

10 जनवरी को 10वें नगर निगम में होगा महापौर-सभापति का चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 निगमों मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को 10वां और आखरी निगम जीतकर हम इतिहास रचेंगे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं कुछ और विदेशी राजदूत : विदेश मंत्रालय

34 पार्षद हैं हमारे पास
महापौर के लिए चले आ रहे चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ की मौजूदगी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हम कोरबा में भाजपा से कम सीटें जरूर जीते पर चुनाव जीतते ही पांच अन्य पार्षद हमारे साथ जुड़ चुके हैं. अब दोनों ही पार्टियां 31-31 पर हैं. कुछ पार्षद खुलकर सामने आने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन हमारे पास 34 प्लस का आंकड़ा है.

कल होगा मेयर का चुनाव

10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा. इसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले में मौजूद हैं. वहीं चर्चा जोरों पर है कि वह महापौर प्रत्याशी का नाम लेकर आए हैं ताकि खींचतान न हो. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Intro:कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले के प्रवास पर हैं। हालांकि महापौर प्रत्याशी को लेकर चले आ रहे हैं सस्पेंस को उन्होंने समाप्त नहीं किया। प्रत्याशी के सवाल पर मरकाम ने साफ तौर पर कहा कि पार्षद ही महापौर प्रत्याशी का नाम तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के 10 में से 9 नगर निगमों पर कांग्रेस कब्जा कर चुकी है। कल हम नया इतिहास लिखेंगे और 10 में 10 नगर निगम पर सरकार बनाएंगे कोरबा में भी महापौर कांग्रेस पार्टी का ही होगा।


Body:मिथक को तोड़ा मरकाम ने कहा कि प्रदेश में 157 नगरीय निकायों में 100 से ज्यादा पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। ऐसी धारणा रही है कि शहरी क्षेत्रों में लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा पसंद करते हैं हमने इस मिथक को तोड़ दिया है। टिकट किसी एक को ही कांग्रेस में परिवारवाद के प्रश्न पर मरकाम ने कहा कि यदि 1 सीट से 15 लोग भी टिकट मांगते हैं तो टिकट किसी एक को ही देना पड़ता है। यदि परिवारवाद की बात कही पर आ रही है तो हम उसे दिखवाएंगे। निगम मंडल के दरवाजे भी खुले कोरबा में मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की भरमार के प्रश्न पर मरकाम ने कहा कि हम आसंतुष्ट को मंडल और आयोग में नियुक्ति देकर संतुष्ट करेंगे। सभी का ध्यान रखा जाएगा फरवरी में निगम और मंडल में नियुक्ति होनी है हम सबको अवसर देंगे। प्रदेश के सभी निवासी छत्तीसगढ़िया प्रदेश मे चल रहे छत्तीसगढ़िया वर्सेस गैर छत्तीसगढ़िया के द्वंद वाले सवाल पर मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी यह कह दिया है की जो भी छत्तीसगढ़ में रहता है वह छत्तीसगढ़िया है। छत्तीसगढ़ में रहने वाला हर नागरिक छत्तीसगढ़िया है। इसलिए छत्तीसगढ़िया और गैरछत्तीसगढ़िया ऐसी बात नहीं होनी चाहिए।


Conclusion:हमारे पास 34 प्लस पार्षद कोरबा महापौर के लिए चले आ रहे चर्चाओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मौजूदगी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हम कोरबा में जरूर भाजपा से कम सीटें जीतने में सफल रहे थे। लेकिन चुनाव जीतते ही पांच अन्य पार्षद हमारे साथ जुड़ चुके हैं। अब दोनों ही पार्टियां 31-31 पर हैं। कुछ पार्षद खुलकर सामने आने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन हमारे पास 34 प्लस का आंकड़ा मौजूद है। कल होगा मेयर पद का निर्वाचन 10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले में मौजूद हैं। यह चर्चा जोरों पर है कि वह महापौर प्रत्याशी का नाम लेकर प्रदेश से आए हैं। ताकि खींचतान ना हो, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा। बाइट मोहन मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष
Last Updated : Jan 9, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.