कोरबा: पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां ठहरे लोगों को भूत-प्रेत-आत्माएं नजर आ रही हैं. सेंटर में ठहरे लोगों ने इस अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही एक साथी को यूरिन पिला दिया. बता दें लोगों ने ये बात खुद बताई है. जानकारी के अनुसार यहां ठहरे लगों में से कुछ लोग उटपटांग हरकत कर रहे थे. ऐसे में अन्य लोगों ने उनमें भूत का साया समझकर उसे भगाने के लिए यूरिन पिला दिया.
जानकारी के अनुसार मजदूरों ने यह बात कबूल की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें कथित भूत और आत्मा नजर आती है. बता दें पठियापाली के स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. भूत और आत्मा का डर लोगों में इस कदर समा गया था कि यहां एक युवक पर चढ़े भूत को उतारने के लिए लोगों ने उसे यूरिन पिला दिया. यहां लोगों के अंदर अंधविश्वास घर कर गया है. साथ ही यहां ठहरे लोग भूत-प्रेत के डर से रात जाग कर बिता रहे हैं.
पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली: शिवराज बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित
जांच रिपोर्ट में हो रही देरी
बता दें यहां ठहरे लोगों के कोरोना जांच के रिपोर्ट नहीं आई है. लगभग सभी लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. यहां ठहरे कुछ लोगों को 14 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी वे घर नहीं जा पा रहे हैं. लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं. संक्रमण का डर भी घर कर गया है. इसके पहले प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रिपोर्ट आने तक लोग घर पहुंच गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सरपंच श्यामलाल कंवर ने बताया कि अब तक पठियापाली से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमे से एक व्यक्ति ही प्रवासी मजदूर है. उनका कहना है कि गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीण नियमों की अनदेखी कर मनमानी करते हुए अन्य गांव मे आना जाना कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही हैं . उन्होंने बताया कि मजदूर प्रेत-आत्मा की बात कहते हुए सेंटर बदलने की भी मांग कर रहे हैं.