कोरबा: जिले के ग्रामीण अंचल के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 साल के एक किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया है. बच्ची ने ही अपने परिजनों को सबसे पहले इसकी जानकारी दी है. जो अनाचार की घटना के बाद घायल भी हो गई है. परिजन उसके इलाज के लिए कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
ये है पूरा मामला : घटना रविवार के सुबह की है. जहां जिले के बांगो थाना अंतर्गत एक गांव में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोर ने अनाचार की घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है.
सरगुजा में घर की जमीन ने उगली लाश, जानिए कैसे खुला राज
बकरी चराने गयी थी बच्ची : बच्ची के माता पिता काम करने घर से खेत चले गए थे. जिसके बाद बच्ची रोज़ की तरह ही बकरी चराने जंगल की ओर गई थी. तभी गांव के ही नाबालिग किशोर ने उसके साथ अनाचार किया. बच्ची घर वापस लौटी तो, काफी भयभीत थी. वह घायल भी हो गयी थी. खेत से वापस लौटे माता-पिता ने जब इस दृश्य को देखा तो बेटी से कारण पूछा. तब अनाचार की जानकारी हुई. बच्ची लेकर माता-पिता पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी, वहां से कटघोरा और इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचे हैं. पुलिस के द्वारा आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है.
की जा रही वैधानिक कार्यवाही : इस मामले में कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी (Katghora SDOP Ishwar Trivedi) ने बताया कि " बांगो थाना क्षेत्र में एक किशोर द्वारा नाबालिग बच्ची से अनाचार की घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना मिली है. सूचना पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है".