ETV Bharat / state

IMPACT: पहाड़ी कोरवा आदिवासियों की समस्या पर बोले आपदा मंत्री, जल्द होगा समाधान

लॉकडाउन में कोरबा के पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर मंत्री ने उनकी मदद का आश्वासन दिया है.

Jaisingh Aggrawal assured the help of pahadi Korwa
मंत्री ने दिया आश्वासन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 7:33 PM IST

कोरबा: लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे आदिवासियों की दयनीय स्थिति पर आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. ETV भारत ने पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं बांटे जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री ने उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने की बात कही.

मंत्री ने दिया आश्वासन

जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित दूधी टांगर गांव में रहने वाले पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को अब तक मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिला है. लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार खत्म हो चुका है. इस पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आदिवासियों की हर परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पहाड़ी करोवाओं की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसको दूर किया जाएगा.

पढ़ें: आदिवासियों का हाल: न मास्क मिला, न सैनिटाइजर, 14 दिनों में सब्जी तक नहीं देखी

ग्रामीण क्षेत्रों में इंतजाम की कमी

दरअसल प्रशासन की मुस्तैदी शहरी क्षेत्रों में ज्यादा दिखती है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी ठोस इंतजाम नहीं हो पाया है. इसके कारण कुछ ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है. लेकिन लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान ऐसे लोगो को हैं, जो बेहद निचले तबके के हैं. सुविधा न होने के कारण ऐसे लोगों पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

पूर्व गृह मंत्री ने भी उठाए थे सवाल

लॉकडाउन के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को राशन नहीं मिलने और उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाने की बात पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भी कहते रहे हैं. वे लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार के सामने रख रहे हैं.

कोरबा: लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे आदिवासियों की दयनीय स्थिति पर आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. ETV भारत ने पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं बांटे जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री ने उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने की बात कही.

मंत्री ने दिया आश्वासन

जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित दूधी टांगर गांव में रहने वाले पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को अब तक मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिला है. लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार खत्म हो चुका है. इस पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आदिवासियों की हर परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पहाड़ी करोवाओं की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसको दूर किया जाएगा.

पढ़ें: आदिवासियों का हाल: न मास्क मिला, न सैनिटाइजर, 14 दिनों में सब्जी तक नहीं देखी

ग्रामीण क्षेत्रों में इंतजाम की कमी

दरअसल प्रशासन की मुस्तैदी शहरी क्षेत्रों में ज्यादा दिखती है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी ठोस इंतजाम नहीं हो पाया है. इसके कारण कुछ ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है. लेकिन लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान ऐसे लोगो को हैं, जो बेहद निचले तबके के हैं. सुविधा न होने के कारण ऐसे लोगों पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

पूर्व गृह मंत्री ने भी उठाए थे सवाल

लॉकडाउन के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को राशन नहीं मिलने और उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाने की बात पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भी कहते रहे हैं. वे लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार के सामने रख रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.