ETV Bharat / state

बदहाल सड़कों की दशा सुधारने मंत्री जय सिंह ने सीएस को लिखा पत्र - मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कोरबा की बदहाल सड़कों को सुधारने की मांग करते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

बदहाल सड़कों की हालत सुधारने की मांग
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 9:27 PM IST

कोरबा : जिले की बदहाल सड़कों का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया है. हाल ही में जिले की जर्जर सड़कों की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य सचिव (सीएस) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिले की बदहाल सड़कों का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया है.

बदहाल सड़कों की दशा सुधारने मंत्री जय सिंह ने सीएस को लिखा पत्र

मुख्य सचिव के नाम पत्र में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिखा है कि कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार के उपक्रम SECL, NTPC, बालको समेत निजी उद्योग जिम्मेदार हैं.

खासकर SECL कोयला खदानों का तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन सड़कों की खराब हालत को सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं अडानी समूह नियम के खिलाफ जिले से कोयले का परिवहन कर रहा है.

पूर्व गृहमंत्री ने भी जाहिर की थी चिंता

बता दें कि ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी जिले की जर्जर सड़कों पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें :भारी वाहनों से ग्रामीण परेशान, सड़क पर किया प्रदर्शन

'लापरवाही बरत रहा जिला प्रशासन'

मंत्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रभारी मंत्री ने भी जिला प्रशासन को कई बार सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी उदासीनता बरती गई.

पढ़ें :कोरबा : OBC आरक्षण के लिए बुलाए गए बंद का नहीं दिखा असर

मंत्री ने की यह मांग
अग्रवाल ने मांग की है कि प्राथमिकता के तौर पर SECL, NTPC और बालको के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर सभी सड़कों को फोरलेन और लंबित विभिन्न बाइपास सड़कें, ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण कराए जाए.

कोरबा : जिले की बदहाल सड़कों का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया है. हाल ही में जिले की जर्जर सड़कों की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य सचिव (सीएस) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिले की बदहाल सड़कों का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया है.

बदहाल सड़कों की दशा सुधारने मंत्री जय सिंह ने सीएस को लिखा पत्र

मुख्य सचिव के नाम पत्र में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिखा है कि कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार के उपक्रम SECL, NTPC, बालको समेत निजी उद्योग जिम्मेदार हैं.

खासकर SECL कोयला खदानों का तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन सड़कों की खराब हालत को सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं अडानी समूह नियम के खिलाफ जिले से कोयले का परिवहन कर रहा है.

पूर्व गृहमंत्री ने भी जाहिर की थी चिंता

बता दें कि ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी जिले की जर्जर सड़कों पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें :भारी वाहनों से ग्रामीण परेशान, सड़क पर किया प्रदर्शन

'लापरवाही बरत रहा जिला प्रशासन'

मंत्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रभारी मंत्री ने भी जिला प्रशासन को कई बार सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी उदासीनता बरती गई.

पढ़ें :कोरबा : OBC आरक्षण के लिए बुलाए गए बंद का नहीं दिखा असर

मंत्री ने की यह मांग
अग्रवाल ने मांग की है कि प्राथमिकता के तौर पर SECL, NTPC और बालको के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर सभी सड़कों को फोरलेन और लंबित विभिन्न बाइपास सड़कें, ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण कराए जाए.

Intro:कोरबा। जिले में बदहाल सड़कों का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। हाल ही में जिले की जर्जर सड़कों पर ईटीवी भारत ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी। इस मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद कोरबा विधानसभा के लोकल विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जिले के बधाल सड़कों में सुधार नहीं होने के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने जिला प्रशासन की तीखे शब्दों में मुख्य सचिव से शिकायत की है। इसके पहले ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी जिले के जर्जर सड़कों के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया था।


Body:मुख्य सचिव को संबोधित पत्र में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से मेरे विधानसभा क्षेत्र व कोरबा जिला में अकाल मृत्यु आंकड़ों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
इसके लिए केंद्र सरकार के उपक्रम एसईसीएल एनटीपीसी समेत बालकों व अन्य निजी उद्योग जिम्मेदार है विशेषकर भारत सरकार के कोयला मंत्रालय का उपक्रम SECL कोयला खदानों का तेजी से विस्तार कर रहा है। मगर सड़कों की खराब हालत को सुधारने ध्यान नहीं दे रहा है।
निजी क्षेत्र की कंपनी अडानी समूह द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से जिले से कोयले का परिवहन किया जा रहा है।
मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्व मंत्री ने लिखा है कि वे लंबे समय से शासन-प्रशासन के आयोजित विभिन्न बैठकों में संबंधित उपक्रमों के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में सड़कों के क्षमता तथा चौड़ाई बढ़ाकर दुर्घटना को रोकने ठोस पहल की मांग करते रहे हैं।


Conclusion:जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रभारी मंत्री ने भी जिला प्रशासन को कई बार सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं।
जनता में आक्रोश की बात जिला प्रशासन को मालूम है। इसके बाद भी जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरती जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला खदानों के विस्तार एवं वृक्ष कटाई की अनुमति प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है।
इसलिए पत्र में जयसिंह अग्रवाल ने मांग की है कि प्राथमिकता के तौर पर तत्काल एसईसीएल, एनटीपीसी और बालकों के सक्षम अधिकारियों की बैठक बुलाकर समस्त सड़कों को फोरलेन एवं लंबित विभिन्न बाईपास सड़कें ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।

विजुअल विथ वीओ
Last Updated : Nov 14, 2019, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.