कोरबा : जिले की बदहाल सड़कों का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया है. हाल ही में जिले की जर्जर सड़कों की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य सचिव (सीएस) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जिले की बदहाल सड़कों का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया है.
मुख्य सचिव के नाम पत्र में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिखा है कि कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार के उपक्रम SECL, NTPC, बालको समेत निजी उद्योग जिम्मेदार हैं.
खासकर SECL कोयला खदानों का तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन सड़कों की खराब हालत को सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं अडानी समूह नियम के खिलाफ जिले से कोयले का परिवहन कर रहा है.
पूर्व गृहमंत्री ने भी जाहिर की थी चिंता
बता दें कि ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी जिले की जर्जर सड़कों पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें :भारी वाहनों से ग्रामीण परेशान, सड़क पर किया प्रदर्शन
'लापरवाही बरत रहा जिला प्रशासन'
मंत्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री सहित जिले के प्रभारी मंत्री ने भी जिला प्रशासन को कई बार सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी उदासीनता बरती गई.
पढ़ें :कोरबा : OBC आरक्षण के लिए बुलाए गए बंद का नहीं दिखा असर
मंत्री ने की यह मांग
अग्रवाल ने मांग की है कि प्राथमिकता के तौर पर SECL, NTPC और बालको के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर सभी सड़कों को फोरलेन और लंबित विभिन्न बाइपास सड़कें, ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण कराए जाए.