कोरबा: मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 8 दिसम्बर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए करीब 186 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
तिलक भवन में आयोजित कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करते सुनील जैन ने बताया कि, वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन के छोटे भाई आकाश जायसवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है.
शिविर में रायपुर,बिलासपुर, और कोरबा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. जो कई बीमारियों का इलाज करेगी.