ETV Bharat / state

Korba Crime News कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू में मिला नर कंकाल - lemru forest area of korba

korba crime news कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू में नर कंकाल मिला है. कंकाल के आसपास कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान क्षेत्र से लापता बैगा के आधार पर की जा रही है. हालांकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी. Male skeleton found in Lemru

male skeleton found in lemru
कोरबा के लेमरू में मिला नर कंकाल
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:56 AM IST

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र के लेमरू में एक नर कंकाल मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लेमरू जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर का वनांचल क्षेत्र है. यहां के ज्यादातर क्षेत्र जंगलों से आच्छादित हैं. नर कंकाल मिलने की सूचना गुरुवार की शाम को आई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.male skeleton found in lemru

जातापहाड में देखा गया नर कंकाल :लेमरू पुलिस थाना क्षेत्र के जातापहाड़ इलाके में एक नर कंकाल बरामद किया गया है. इससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. आसपास के लोगों ने इसे देखा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि मृतक इसी क्षेत्र का व्यक्ति है, जो कुछ दिन पहले लापता हुआ था. परिजनों ने मौके पर मिले कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है.

Prisoner commits suicide in Mungeli मुंगेली जेल में कैदी ने की आत्महत्या, पत्नी की हत्या का था दोषी

ग्रामीण ने दी सूचना : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लेमरू इलाके में सुबह बकरी चराने गए एक ग्रामीणों की नजर सबसे पहले नरकंकाल पर पड़ी. जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को जब्त किया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी.

पिछले 2 माह से लापता था बैगा : अब तक कि जानकारी के अनुसार लेमरू निवासी गनपत बैगा पिछले दो माह से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. नरकंकाल के कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान लापता बैगा के तौर पर किये जाने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस मामले की गण जांच कर रही है.

पूर्व में भी घटी हैं इस तरह की घटनाएं : लेमरू क्षेत्र में घने जंगल हैं. कुछ समय पहले भी यहां शहर के राताखार निवासी एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था. बाद में शव बरामद किया था. इस क्षेत्र में बीते कुछ सालों के दौरान इस तरह की घटनाएं घटी हैं. जब हत्या के बाद शव को इस क्षेत्र में छिपाया गया था. मौजूदा मामले की भी पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद ही ताजा मामले का खुलासा होगा.

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र के लेमरू में एक नर कंकाल मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लेमरू जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर का वनांचल क्षेत्र है. यहां के ज्यादातर क्षेत्र जंगलों से आच्छादित हैं. नर कंकाल मिलने की सूचना गुरुवार की शाम को आई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.male skeleton found in lemru

जातापहाड में देखा गया नर कंकाल :लेमरू पुलिस थाना क्षेत्र के जातापहाड़ इलाके में एक नर कंकाल बरामद किया गया है. इससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. आसपास के लोगों ने इसे देखा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि मृतक इसी क्षेत्र का व्यक्ति है, जो कुछ दिन पहले लापता हुआ था. परिजनों ने मौके पर मिले कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है.

Prisoner commits suicide in Mungeli मुंगेली जेल में कैदी ने की आत्महत्या, पत्नी की हत्या का था दोषी

ग्रामीण ने दी सूचना : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लेमरू इलाके में सुबह बकरी चराने गए एक ग्रामीणों की नजर सबसे पहले नरकंकाल पर पड़ी. जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को जब्त किया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी.

पिछले 2 माह से लापता था बैगा : अब तक कि जानकारी के अनुसार लेमरू निवासी गनपत बैगा पिछले दो माह से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. नरकंकाल के कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान लापता बैगा के तौर पर किये जाने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस मामले की गण जांच कर रही है.

पूर्व में भी घटी हैं इस तरह की घटनाएं : लेमरू क्षेत्र में घने जंगल हैं. कुछ समय पहले भी यहां शहर के राताखार निवासी एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था. बाद में शव बरामद किया था. इस क्षेत्र में बीते कुछ सालों के दौरान इस तरह की घटनाएं घटी हैं. जब हत्या के बाद शव को इस क्षेत्र में छिपाया गया था. मौजूदा मामले की भी पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद ही ताजा मामले का खुलासा होगा.

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.