कोरबा: शुक्रवार को बालको प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शनकारी बेरोजगारों ने हल्ला बोल दिया. प्रदर्शनकारी बालको संयंत्र के मेन गेट पर बैठ गए. दोपहर से बैठे रहे आंदोलनकारी रातभर गेट जामकर बैठे रहे. इससे दोपहर की शिफ्ट में काम करने प्लांट के अंदर गए वर्कर रातभर प्लांट में ही फंसे रहे. शनिवार सुबह वर्कर प्लांट से बाहर निकले.
स्थानीय बेरोजगारों का प्रदर्शन: बालको प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुक्रवार की शाम को शुरू हुआ. प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवा किसी भी कर्मचारियों को संयंत्र के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं. अंदर मौजूद कर्मचारियों को भी बाहर आने से रोका जा रहा था. प्रदर्शनकारी विकास डालमिया ने बताया कि बालको प्रबंधन के रवैये से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लंबे समय से मांग के बाद भी प्रबंधन राेजगार, सड़क निर्माण, राखड़ की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए इस बार प्रदर्शनकारी बालको प्लांट के मेन गेट के सामने बैठ गए हैं. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों में परसाभाठा, बेलगरी बस्ती, लालघाट व चेकपाेस्ट सहित बालको क्षेत्र के भदरापारा के निवासी शामिल हैं.
Narayanpur : जनसमस्या समाधान शिविर में नहीं सुलझती समस्या, अफसर मौन
मांगों पर हो रहा विचार: विभागीय सूत्रों से पता चला कि बालको प्रबंधन को इस आंदोलन की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि सड़क व रोजगार संबंधी मामलों पर विचार किया जा रहा है. मजदूर यूनियन के नेताओं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की जा रही है. उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
dhamtari: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद हुई रिहाई