कोरबाः निकाय चुनाव में नाम वापसी के प्रक्रिया के बाद अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है. जिले के 5 नगरीय निकायों के लिए कुल 671 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.
नाम वापसी के दिन राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. जिसकी वजह से 79 प्रत्याशियों ने पहले ही मैदान छोड़ दिया. इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जो राजनीतिक पार्टियों से बगावत कर चुनाव में उतर थे. हालांकि कई बागी प्रत्याशी अंतिम तक नहीं माने और अभी मैदान में डटे हुए है.
नाम वापसी के बाद बचे हुए प्रत्याशियों की संख्या
नाम वापसी के बाद सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या कोरबा नगर पालिका निगम से हैं. यहां 67 वार्ड के लिए 359 प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह कटघोरा के 15 वार्डों के लिए 67 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. वहीं दीपका नगर पालिका परिषद के 21 वार्डों के लिए 83 प्रत्याशी बचे हुए हैं. नगर पंचायत पाली में 15 वार्ड के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में हैं और नगर पंचायत छुरी के 15 वार्डों के लिए 40 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
प्रशासन ने दिया दिशा- निर्देश
सोमवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक बुलाई गई. जहां चुनाव संबंधी सभी प्रक्रिया और आचार संहिता के पालन का दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.