ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना टीका लगवाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम - जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन

आम लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होते ही मुफ्त टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. कोरबा जिला अस्पताल में लोगों की संख्या बढ़ने से व्यवस्था संभालने में मुश्किलें आ रही हैं.

Crowd of people in district hospital
जिला अस्पताल में लोगों की भीड़
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:00 PM IST

कोरबा: 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आम लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होते ही मुफ्त टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. वहीं शुल्क लेकर टीकाकरण करने वाले निजी केंद्रों में लोगों की भीड़ काफी कम है. एक तरफ जिला अस्पताल में जहां व्यवस्था संभालने में मुश्किलें आ रही हैं, वहीं सशुल्क टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है

16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया. दूसरे चरण में 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इसके लिए 101 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 60 गवर्नमेंट वैक्सीनेशन सेंटर है. वहीं 41 प्राइवेट कोरोना सेंटर बनाए गए हैं. वर्तमान में 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 वर्ष के आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है.

45 केंद्रों में चल रहा टीकाकरण का काम

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 दिन पहले जिला अस्पताल में काउंटर की संख्या 1 से बढ़ाकर तीन कर दी गई है. बावजूद इसके व्यवस्था संभालना आसान नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला अस्पताल सहित 45 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. एक निश्चित अवधि के बाद दूसरा टीका भी लोगों को लगवाना आवश्यक है. जिला अस्पताल में काउंटर में बैठने वाले ऑपरेटर की संख्या तीन कर दी गई है. इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही है.

रायपुर में आम लोगों को लगने लगा कोरोना का टीका, 4 सेंटर्स पर लगी वैक्सीन

सीएसईबी के अस्पताल और पीएचसी में भी भीड़ नहीं

सीएसईबी ईस्ट अस्पताल के साथ ही पुराने शहर के पीएचसी में भी मुफ्त में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन यहां लोगों की भीड़ नहीं है. अमूमन किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए लोग जिला अस्पताल ही पहुंचते हैं. यही एक कारण है कि लोग सीधे जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य संस्थानों में भी मुफ्त टीकाकरण जारी है. जिला अस्पताल के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पताल एनटीपीसी, सीएसईबी एसईसीएल के सभी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है.

निजी अस्पतालों में 250 रुपये है शुल्क

सरकारी अस्पताल के अलावा न्यू कोरबा हॉस्पिटल, जीवन आशा, बालाजी ट्रामा सेंटर, कृष्णा हॉस्पिटल, प्रसाद नेत्रालय, सिंह नर्सिंग होम, अन्नपूर्णा नर्सिंग होम, विनायक हॉस्पिटल पाली, गीता देवी मेमोरियल, थवाइत नर्सिंग होम और बालको अस्पताल में सशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. यहां टीका लगवाने के लिए लोगों को 250 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जिसमें से 150 रुपये प्रति व्यक्ति टीके का शुल्क है. जबकि 100 रुपये सेवा शुल्क के तौर पर वसूल किया जा रहा है.

आज से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी

अब तक कितने लोगों को लगा टीका
कोरबा जिले में अब तक 10 हजार 900 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 4100 हेल्थ वर्कर्स कोरोना का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है, जबकि 45 से 60 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम लोगों को करीब-करीब 2000 टीका लगाए जा चुके हैं. जिले के 45 केंद्रों में कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है.

कोरबा: 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आम लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत होते ही मुफ्त टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. वहीं शुल्क लेकर टीकाकरण करने वाले निजी केंद्रों में लोगों की भीड़ काफी कम है. एक तरफ जिला अस्पताल में जहां व्यवस्था संभालने में मुश्किलें आ रही हैं, वहीं सशुल्क टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है

16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया. दूसरे चरण में 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इसके लिए 101 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 60 गवर्नमेंट वैक्सीनेशन सेंटर है. वहीं 41 प्राइवेट कोरोना सेंटर बनाए गए हैं. वर्तमान में 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 वर्ष के आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है.

45 केंद्रों में चल रहा टीकाकरण का काम

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 दिन पहले जिला अस्पताल में काउंटर की संख्या 1 से बढ़ाकर तीन कर दी गई है. बावजूद इसके व्यवस्था संभालना आसान नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला अस्पताल सहित 45 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. एक निश्चित अवधि के बाद दूसरा टीका भी लोगों को लगवाना आवश्यक है. जिला अस्पताल में काउंटर में बैठने वाले ऑपरेटर की संख्या तीन कर दी गई है. इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही है.

रायपुर में आम लोगों को लगने लगा कोरोना का टीका, 4 सेंटर्स पर लगी वैक्सीन

सीएसईबी के अस्पताल और पीएचसी में भी भीड़ नहीं

सीएसईबी ईस्ट अस्पताल के साथ ही पुराने शहर के पीएचसी में भी मुफ्त में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन यहां लोगों की भीड़ नहीं है. अमूमन किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए लोग जिला अस्पताल ही पहुंचते हैं. यही एक कारण है कि लोग सीधे जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जबकि अन्य संस्थानों में भी मुफ्त टीकाकरण जारी है. जिला अस्पताल के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पताल एनटीपीसी, सीएसईबी एसईसीएल के सभी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है.

निजी अस्पतालों में 250 रुपये है शुल्क

सरकारी अस्पताल के अलावा न्यू कोरबा हॉस्पिटल, जीवन आशा, बालाजी ट्रामा सेंटर, कृष्णा हॉस्पिटल, प्रसाद नेत्रालय, सिंह नर्सिंग होम, अन्नपूर्णा नर्सिंग होम, विनायक हॉस्पिटल पाली, गीता देवी मेमोरियल, थवाइत नर्सिंग होम और बालको अस्पताल में सशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. यहां टीका लगवाने के लिए लोगों को 250 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जिसमें से 150 रुपये प्रति व्यक्ति टीके का शुल्क है. जबकि 100 रुपये सेवा शुल्क के तौर पर वसूल किया जा रहा है.

आज से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी

अब तक कितने लोगों को लगा टीका
कोरबा जिले में अब तक 10 हजार 900 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 4100 हेल्थ वर्कर्स कोरोना का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है, जबकि 45 से 60 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम लोगों को करीब-करीब 2000 टीका लगाए जा चुके हैं. जिले के 45 केंद्रों में कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.