कोरबा: शहर के 25 से ज्यादा लोग तेलंगाना के सिकंदराबाद में फंसे हैं. ये सभी लोग यहां 4 महीने पहले काम करने सिकंदराबाद गए थे. इसी दौरान देश में लॉकडाउन हो गया है. लॉकडाउन के कारण इनलोगों का काम बंद हो गया है. ऐसे में इनके पास न को काम बचा है और न पैसे, जिससे ये भोजन भी कर सकें. इसी बीच ये लोग एक वीडियो बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
फंसे हुए लोग छुराराम नाम के साइट पर मजदूरी का काम करते थे. इस साइट को एलिगेंस के नाम से भी जाना जाता है. लोगों ने बताया कि वे लोग साइट पर ही झोपड़ी बनाकर बीते 4 महीने से रह रहे हैं. देश में कर्फ्यू लग जाने के कारण सारे मजदूर यहां फंस गए हैं. मजदूर चाहते हैं कि उन्हें किसी भी तरह यहां से वापस छत्तीसगढ़ ले जाया जाए.
पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के हैं सभी
सभी मजदूर पाली और पोड़ी ब्लॉक के रहने वाले हैं. फोन के जरिए मजदूर घसिया लाल ने बताया कि वह सभी कोरबा जिले के पाली और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के हैं. घसिया लाल खुद डूमरमुड़ा गांव का निवासी है. कुछ लोग गांव बिंझरा से भी हैं. आधे मजदूर पाली क्षेत्र के रहने वाले हैं.