कोरबा : मड़वारानी क्षेत्र के जंगल से भटककर संडैल गांव की ओर आने वाले जंगली जानवर मर रहे हैं. शनिवार की शाम फिर एक कोटरी पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. अधमरी अवस्था में मादा कोटरी सण्डैल के हाईस्कूल के पास पड़ी मिली थी, जिसे गांव के ही रहने वाले श्यामलाल कुर्रे ने कुत्तों से बचाकर अपने घर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई.
दरअसल श्यामलाल कुर्रे ने गांव के सरपंच और वन विभाग के कर्मचारी को सूचना दी कि, उन्होंने कुत्तों से बचाकर कोटरी को अपने पास रखा है. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कोटरी को बरपाली रेंज ऑफिस ले आए, जिसके बाद पशु चिकित्सा डॉक्टर को बुला कर इलाज करवाया जा रहा था. लेकिन इसी दौरान कोटरी ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के कर्मचारियों ने पंचनामा बनाकर कोटरी को दफना दिया है.