ETV Bharat / state

Police Transfer: पद संभालते ही एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, दागियों की पहली फुर्सत में विदाई

SP Uday Kiran जिले की कमान संभालने के बाद एसपी उदय किरण ने पहली ट्रांसफर सूची जारी की है. इसमें उन्होंने पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. सुर्खियों में बने रहने वाले साइबर सेल का प्रभार इस बार टीआई सनत सोनवानी को मिला है.

Korba Latest News
पद संभालते ही एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:55 PM IST

कोरबा: एसपी उदय किरण ने जिले में अपनी पदस्थापना के बाद सोमवार की शाम पहली ट्रांसफर सूची जारी की है. इसमें उन्होंने खासतौर पर पुलिसिंग में कसावट के लिए विशेष दस्ता बनाने के साथ साइबर सेल को पूरी तरह से बदल डाला है. विवादित कार्यशैली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को शहर से दूर वनांचल क्षेत्र के थाना चौकी में भेज दिया है. जबकि साइबर सेल में ही पदस्थ रहे कुछ पुराने चेहरों को फिर से इस विशेष दस्ते में नियुक्ति दी गई है.

साइबर सेल की लगभग पूरी टीम बदली: क्राइम कंट्रोल और साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधों को हल करने के लिए जिले में साइबर सेल का गठन किया गया है. इसकी कमान अब उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी को दी गई है. उन्हें साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा लाइन से हेड कांस्टेबल रामकुमार पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, चक्रधर राठौर, राजेश कंवर सहित आरक्षक सुनील यादव व रितेश कुमार शर्मा को साइबर सेल में पदस्थापित किया गया है. यह सभी पहले भी साइबर सेल और पुलिस के विशेष क्राइम कंट्रोल दस्ते में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Bilaspur protest over: बिलासपुर में आर्थिक मदद के बाद कैदी की संदिग्ध मौत को लेकर चक्काजाम खत्म



साहू को भेजा वनांचल तो विभव की सर्वमंगला में वापसी: पूर्व में साइबर सेल के प्रभारी रहे एसआई कृष्णा साहू वर्तमान में सर्वमंगला चौकी प्रभारी थे. इन्हें एसपी ने वनांचल क्षेत्र के लेमरू थाने का प्रभार सौंपा है. जबकि सर्वमंगला चौकी का प्रभार अब एएसआई विभव तिवारी संभालेंगे. तिवारी पूर्व में भी सर्वमंगला चौकी में ही पदस्थ थे. सर्वमंगला चौकी को जिले के पश्चिम क्षेत्र की बेहद महत्वपूर्ण चौकी के तौर पर जाना जाता है. यहीं से होकर सभी दोपहिया और भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं.

आशीष लाइन में, कुल 22 पुलिसकर्मी स्थानांतरित: हाल ही में प्रमोशन पाने वाले टीआई आशीष सिंह को लेमरू से पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है. जबकि साइबर सेल में पदस्थ रहे आरक्षक गंगाराम डांडे, बिपिनबिहारी नायक, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले योगेश राजपूत को लेमरू जैसे दूरदराज के थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी रहे, जिन्हें दूर दराज से शहर के महत्वपूर्ण थाना चौकियों में लाया गया है.

कोरबा: एसपी उदय किरण ने जिले में अपनी पदस्थापना के बाद सोमवार की शाम पहली ट्रांसफर सूची जारी की है. इसमें उन्होंने खासतौर पर पुलिसिंग में कसावट के लिए विशेष दस्ता बनाने के साथ साइबर सेल को पूरी तरह से बदल डाला है. विवादित कार्यशैली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को शहर से दूर वनांचल क्षेत्र के थाना चौकी में भेज दिया है. जबकि साइबर सेल में ही पदस्थ रहे कुछ पुराने चेहरों को फिर से इस विशेष दस्ते में नियुक्ति दी गई है.

साइबर सेल की लगभग पूरी टीम बदली: क्राइम कंट्रोल और साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधों को हल करने के लिए जिले में साइबर सेल का गठन किया गया है. इसकी कमान अब उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी को दी गई है. उन्हें साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा लाइन से हेड कांस्टेबल रामकुमार पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, चक्रधर राठौर, राजेश कंवर सहित आरक्षक सुनील यादव व रितेश कुमार शर्मा को साइबर सेल में पदस्थापित किया गया है. यह सभी पहले भी साइबर सेल और पुलिस के विशेष क्राइम कंट्रोल दस्ते में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Bilaspur protest over: बिलासपुर में आर्थिक मदद के बाद कैदी की संदिग्ध मौत को लेकर चक्काजाम खत्म



साहू को भेजा वनांचल तो विभव की सर्वमंगला में वापसी: पूर्व में साइबर सेल के प्रभारी रहे एसआई कृष्णा साहू वर्तमान में सर्वमंगला चौकी प्रभारी थे. इन्हें एसपी ने वनांचल क्षेत्र के लेमरू थाने का प्रभार सौंपा है. जबकि सर्वमंगला चौकी का प्रभार अब एएसआई विभव तिवारी संभालेंगे. तिवारी पूर्व में भी सर्वमंगला चौकी में ही पदस्थ थे. सर्वमंगला चौकी को जिले के पश्चिम क्षेत्र की बेहद महत्वपूर्ण चौकी के तौर पर जाना जाता है. यहीं से होकर सभी दोपहिया और भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं.

आशीष लाइन में, कुल 22 पुलिसकर्मी स्थानांतरित: हाल ही में प्रमोशन पाने वाले टीआई आशीष सिंह को लेमरू से पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है. जबकि साइबर सेल में पदस्थ रहे आरक्षक गंगाराम डांडे, बिपिनबिहारी नायक, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले योगेश राजपूत को लेमरू जैसे दूरदराज के थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी रहे, जिन्हें दूर दराज से शहर के महत्वपूर्ण थाना चौकियों में लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.