ETV Bharat / state

उर्जाधानी कोरबा में फिर हुई डीजल चोरी, 15 लाख से ज्यादा का डीजल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - छूरी में डीजल चोरी

diesel thieves in Korba उर्जाधानी कोरबा में पुलिस ने डीजल चोरों पर शिकंजा कसा है. भारी मात्रा में डीजल सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 15000 लीटर डीजल और टैंकर जब्त कर लिया है.

diesel thieves in Korba
उर्जाधानी कोरबा में फिर हुई डीजल चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:50 PM IST

भारी मात्रा में डीजल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र छूरी में डीजल चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां चोरों द्वारा डीजल चोरी के लिए एक यार्ड संचालित किया जा रहा था. शहर के आईओसीएल के टर्मिनल से डीजल लोड टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी. टैंकर के ड्राइवर खुद ही यहां कुछ मात्रा में डीजल खाली कर चले जाते थे. चोरी के इस पूरे गोरखधंधे के लिए छूरी के यार्ड में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15000 लीटर डीजल भरा टैंकर सहित चोरी का 1000 लीटर डीजल भी जब्त कर लिया है. पुलिस टैंकर ड्राइवर और यार्ड के संचालक राजा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

लंबे समय से चल रहा था चोरी का खेल: दरअसल, छूरी के पास गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का टर्मिनल है. यहां से डीजल, पेट्रोल और एलपीजी का परिवहन किया जाता है. यहीं से डीजल, पेट्रोल भरकर टैंकर के जरिए अलग-अलग पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है. टर्मिनल से पेट्रोल पंप तक पहुंचने के पहले टैंकर ड्राइवर कुछ मात्रा में टैंकर के डीजल की चोरी करवाते हैं. डीजल और पेट्रोल की मात्रा लंबी दूरी तय करते वक्त उछलते हुए अपने आप बढ़ जाती है. इस केमिकल रिएक्शन में जितनी मात्रा में डीजल बढ़ता है, ये चोर उतनी ही मात्रा की चोरी प्रत्येक टैंकर से करवाते हैं. इसे चोरी करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक यार्ड का संचालन छुरी और गोपालपुर में लंबे समय से किया जा रहा था. पुलिस ने सोमवार को इस पर कार्रवाई की है.

पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की सूचना हमें मिल रही थी. लेकिन मौके से बरामद नहीं कर पा रहे थे. सोमवार को टैंकर के माध्यम से डीजल चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़ा गया है. टैंकर ड्राइवर सहित यार्ड के संचालक राजा जायसवाल पर डीजल चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. -रॉबिंसन गुड़िया, दर्री सीएसपी

सुकमा में नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश, परिजनों की डांट से नाराज होकर उठाया कदम, डॉक्टरों ने बचाई जान
कोरबा में कोयला डस्ट की वजह से मालगाड़ी डिरेल, 4 घंटे तक COAL लोडिंग हुआ प्रभावित
अंबिकापुर की युवती का बलरामपुर में मिला शव, मर्डर की कड़ियां जोड़ रही बलरामपुर पुलिस, मौके से मिला कौन सा सुराग

पुलिस ने डीजल किया जब्त: पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची, तब छूरी स्थित राजा जायसवाल के यार्ड में पुलिस को चोरी का 1000 डीजल ही मिला. जबकि 15000 डीजल भरा एक टैंकर यहां मौजूद था, जिसका ड्राइवर टैंकर लेकर डीजल चोरी करवाने यहां पहुंचा था. टैंकर ड्राइवर जितनी मात्रा में डीजल की चोरी कराते हैं. चोरी करने वाले की ओर से उसे उतनी ही मात्रा के लिए एक तय रकम दी जाती है. इसके बाद इस चोरी के डीजल को मार्केट में प्रचलित डीजल की दर से कुछ कम दाम पर खपाया जाता है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल चोरी का यह गोरखधंधा गोपालपुर में भी लंबे समय से चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने छूरी में डीजल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

भारी मात्रा में डीजल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र छूरी में डीजल चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां चोरों द्वारा डीजल चोरी के लिए एक यार्ड संचालित किया जा रहा था. शहर के आईओसीएल के टर्मिनल से डीजल लोड टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी. टैंकर के ड्राइवर खुद ही यहां कुछ मात्रा में डीजल खाली कर चले जाते थे. चोरी के इस पूरे गोरखधंधे के लिए छूरी के यार्ड में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15000 लीटर डीजल भरा टैंकर सहित चोरी का 1000 लीटर डीजल भी जब्त कर लिया है. पुलिस टैंकर ड्राइवर और यार्ड के संचालक राजा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

लंबे समय से चल रहा था चोरी का खेल: दरअसल, छूरी के पास गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का टर्मिनल है. यहां से डीजल, पेट्रोल और एलपीजी का परिवहन किया जाता है. यहीं से डीजल, पेट्रोल भरकर टैंकर के जरिए अलग-अलग पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है. टर्मिनल से पेट्रोल पंप तक पहुंचने के पहले टैंकर ड्राइवर कुछ मात्रा में टैंकर के डीजल की चोरी करवाते हैं. डीजल और पेट्रोल की मात्रा लंबी दूरी तय करते वक्त उछलते हुए अपने आप बढ़ जाती है. इस केमिकल रिएक्शन में जितनी मात्रा में डीजल बढ़ता है, ये चोर उतनी ही मात्रा की चोरी प्रत्येक टैंकर से करवाते हैं. इसे चोरी करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक यार्ड का संचालन छुरी और गोपालपुर में लंबे समय से किया जा रहा था. पुलिस ने सोमवार को इस पर कार्रवाई की है.

पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की सूचना हमें मिल रही थी. लेकिन मौके से बरामद नहीं कर पा रहे थे. सोमवार को टैंकर के माध्यम से डीजल चोरी करते हुए चोर रंगे हाथ पकड़ा गया है. टैंकर ड्राइवर सहित यार्ड के संचालक राजा जायसवाल पर डीजल चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. -रॉबिंसन गुड़िया, दर्री सीएसपी

सुकमा में नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी की कोशिश, परिजनों की डांट से नाराज होकर उठाया कदम, डॉक्टरों ने बचाई जान
कोरबा में कोयला डस्ट की वजह से मालगाड़ी डिरेल, 4 घंटे तक COAL लोडिंग हुआ प्रभावित
अंबिकापुर की युवती का बलरामपुर में मिला शव, मर्डर की कड़ियां जोड़ रही बलरामपुर पुलिस, मौके से मिला कौन सा सुराग

पुलिस ने डीजल किया जब्त: पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची, तब छूरी स्थित राजा जायसवाल के यार्ड में पुलिस को चोरी का 1000 डीजल ही मिला. जबकि 15000 डीजल भरा एक टैंकर यहां मौजूद था, जिसका ड्राइवर टैंकर लेकर डीजल चोरी करवाने यहां पहुंचा था. टैंकर ड्राइवर जितनी मात्रा में डीजल की चोरी कराते हैं. चोरी करने वाले की ओर से उसे उतनी ही मात्रा के लिए एक तय रकम दी जाती है. इसके बाद इस चोरी के डीजल को मार्केट में प्रचलित डीजल की दर से कुछ कम दाम पर खपाया जाता है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल चोरी का यह गोरखधंधा गोपालपुर में भी लंबे समय से चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने छूरी में डीजल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.