कोरबा: कोरबा के कटघोरा में दो बच्चे नहाते नहाते तालाब में डूब गए. उसके बाद बच्चे लापता है, दोनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. ये चकचकवा पहाड़ के पीछे स्थित तालाब में नहाने गए थे. बच्चे चोरी छिपे तालाब में नहाने गए थे. कुछ लोगों ने बच्चों को तालाब में डूबते होते देखा और सूचना डायल 112 टीम को दी. जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की खोजबीन शुरू की है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अब तक बच्चे नहीं मिले हैं.
बुधवार दोपहर को हुआ हादसा: यह हादसा बुधवार दोपहर को हुआ, बच्चों के तालाब में डूबने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों बच्चे मनीष और अनुराग की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. नहाने के दौरान कुछ लोगों ने बच्चों को तालाब में छटपटाते देखा और सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई. इसके बाद कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव गोताखोरों के साथ तालाब पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की है, बच्चे एक ही परिवार के हैं.
"बच्चों के तालाब में डूब जाने की सूचना मिली है. कपड़े भी तालाब के किनारे रखे मिले है. गोताखोरों के जरिए बच्चों की तलाश की जा रही है, फिलहाल बच्चे मिले नहीं है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं."- तेज प्रकाश यादव, टीआई, कटघोरा
तालाब के किनारे मिले दोनों बच्चों के कपड़े: दोनों बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे मिले हैं. शर्ट, पैंट और जूते तालाब के किनारे होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे. कुछ लोगों ने बच्चों को तालाब में नहाते भी देखा है. बच्चों की तलाश की जा रही है. गोताखोरों की टीम और एक्सपर्ट मौके पर हैं. जो तालाब में रस्सी के सहारे गहराई तक उतरकर उनकी तलाश कर रहे हैं. अब तक बच्चे बरामद नहीं किए गए हैं. Korba News