कोरबा: बीजेपी जिला अध्यक्ष बनने के बाद डॉ राजीव सिंह पहली बार प्रेस के समक्ष उपस्थित हुए. राजीव सिंह ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के तौर पर अपने प्रस्तावित कार्यकाल, कार्यकारिणी और बीजेपी की गतिविधियों के विषय में विस्तार से चर्चा की.
पढ़ें- जशपुर: बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर शहर की जमीन बेचने का लगाया आरोप
वादों को भूली कांग्रेस
कांग्रेस के वर्तमान कार्यकाल के विषय में बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई वादे किए थे. शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही इन्हें भूल गई है. फिर चाहे वह जिले में बेतरतीब सड़कों का ही मुद्दा क्यों न हो. विकास के अन्य कार्यों में भी कांग्रेस लगातार विफल रही है. फिलहाल कोरोना काल चल रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होता है, इसकी वजह से हम आंदोलन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जैसे ही यह कोरोनाकाल समाप्त होगा बीजेपी जिले में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.
बीजेपी होगी मेरी प्राथमिकता-डॉ राजीव सिंह
डॉ राजीव, पूर्वांचल विकास समिति के भी अध्यक्ष हैं. पूर्वांचल विकास समिति के राजनीतिकरण के सवाल पर डॉ राजीव ने कहा कि बीजेपी उनकी प्राथमिकता होगी. बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनते ही अब सभी वर्गों का ध्यान रखना होगा. डॉ राजीव ने कहा कि बीजेपी संगठन मेरी प्राथमिकता होगी. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सावलानी, पूर्व मेयर जोगेश लांबा, बनवारी लाल अग्रवाल और विकास महतो भी मौजूद रहे.